स्पोर्ट्स

आईसीसी का विशेष अवार्ड मिलने पर पंत ने ऐसे जाहिर की अपनी ख़ुशी

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को आईसीसी ने जनवरी महीने का ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ अवॉर्ड दिया है. उन्होंने इस अवार्ड की होड़ में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट और आयरलैंड के बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग को पछाड़ा.

आईसीसी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ये जानकारी साझा करते हुए पंत को बधाई भी दी. 23 वर्षीय ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में 97 रन की पारी खेली जिससे भारत मैच ड्रॉ कराने में कामयाब रहा और ब्रिसबेन टेस्ट में उनकी नाबाद 89 रन की पारी के चलते भारत ने जीत के साथ सीरीज पर भी कब्ज़ा किया था.

आईसीसी ने अवॉर्ड की शुरुआत इसी वर्ष की है जिसमें महीने का बेस्ट क्रिकेटर चुना जाता है. अवार्ड हासिल करने के बाद पंत ने बोला कि किसी भी प्लेयर के लिये टीम की जीत में योगदान देना बड़ा अवार्ड होता है लेकिन इस तरह की पहल युवाओं को खुद को बेहतर बनाने के लिये प्रेरित करता है.

उन्होंने बोला कि मैं टीम इंडिया के प्रत्येक मेंबर को ये अवार्ड समर्पित करता हूं जिसने ऑस्ट्रेलिया में हमारी जीत में योगदान दिया. मैं सभी फैन्स को धन्यवाद करना चाहूंगा जिन्होंने मुझे वोट दिया.

पंत के इस अवार्ड के जीतने पर आईसीसी वोटिंग अकादमी के मेंबर और पर्व पाकिस्तानी कप्तान रमीज राजा ने बोला कि, पंत ने ये दोनों पारी दबाव में और अलग तरह की चुनौतियों का सामना करते हुए खेलीं. उन्होंने मैच को ड्रॉ करने और जीतने में अपनी कौशल की विविधता दिखाई. इस दौरान उन्होंने कमाल की मानसिकता दिखाई थी.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button