गांगुली की निगाह में पंत-साहा बेहतरीन विकेटकीपर
स्पोर्ट्स डेस्क : एमएस धोनी के संन्यास के बाद टीम इंडिया में विकेटकीपर कौन होगा, इस पर आज तक चर्चा चल रही है लेकिन इस बारे में तलाश अभी तक पूरी नहीं हो सकी थी. अब इस बारे में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अपनी राय दी है. इस बारे में सौरव गांगुली ने दो बेहतरीन विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत और ऋद्धिमान साहा का नाम लिया है.
वैसे तो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर केएल राहुल वनडे और टी20 मैचों में भारतीय टीम के लिए विकेटकीपर की भूमिका में उतरेंगे लेकिन टीम इंडिया के पास अभी कोई स्थायी विकेटकीपर नहीं है. इस बीच, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भारत के दो बेहतरीन विकेटकीपर के नामों का खुलासा करते हुए बोला कि पंत और ऋद्धिमान साहा दो बेहतरीन विकेटकीपर हैं.
बीसीसीआई अध्यक्ष ने पंत की फॉर्म के बारे में बोला कि चिंता मत करिए ,वो युवा प्लेयर है, उनके पास अच्छा टेलैंट है और उसको केवल गाइड करना होगा. वैसे ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए सीमित ओवर की टीम में जगह नहीं पाने वाले पंत को टेस्ट टीम में दूसरे विकेटकीपर के जैसे जगह मिली है.
वही ऑस्ट्रेलिया के पिछले दौरे पर टेस्ट मुकाबले में धमाकेदार शतक जड़ने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज थे. बताते चले कि पिछले एक-दो वर्ष में मिले कई अवसर को पंत भुना नहीं सके लेकिन खराब फॉर्म की वजह से उनको वनडे वर्ल्डकप के बाद टीम से ड्रॉप कर दिया गया था. वही इस आईपीएल में ख़राब प्रदर्शन करने वाले फिटनेस पर सवाल उठ रहे थे.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।