स्पोर्ट्स

दिल्ली की कप्तानी करेंगे पंत, क्या धोनी की टीम को दे पाएंगे टक्कर

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल के 14वें सत्र में कल धोनी की सीएसके और हाल ही में कप्तानी की सँभालने वाले पंत की दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच होगा.

एमएस धोनी पिछले वर्ष इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद से चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के लिये खेल रहे है. अब वो दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ तीन बार की विजेता सीएसके टीम की कप्तानी करेंगे.

दिल्ली कैपिटल्स की टीम ऋषभ पंत की अगुवाई में खेलेगी, जो भारत के फर्स्ट च्वाइस विकेटकीपर के रूप में धोनी के भविष्य के उत्तराधिकारी के रूप में देखे जा रहे है.

पंत की हालांकि उनकी पावर-हिटिंग के बारे में सब जानते है. पिछले आईपीएल के बाद उनकी बल्लेबाज़ी ऊंचे लेवल पर पहुंच गयी. क्योंकि उन्होंने टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने और घर में इंग्लैंड के खिलाफ जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है.

ऋषभ पंत का विकेटकीपिंग कौशल दोनों सीरीज में सुखद रहा और अब ये उनकी कप्तानी की परीक्षा होगी जिन्होंने चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह कप्तानी संभाली है,

श्रेयस अय्यर कंधे की चोट से जूझ रहे थे. हाल ही में श्रेयस अय्यर की सफल कंधे की सर्जरी हो रही है. पिछले वर्ष के उपविजेता ने स्टीव स्मिथ को भी अपने टीम में जगह दी है.

तेज गेंदबाजी आक्रमण, जिसमें कैगिसो रबाडा, एनरिक नार्जे, उमेश यादव और इशांत शर्मा के साथ-साथ ऑलराउंडर क्रिस वोक्स, टॉम कुरेन और मार्कस स्टोइनिस भी हैं.

ऑफ स्पिनर आर. अश्विन और लेग स्पिनर अमित मिश्रा जैसे अनुभवी स्पिनर मजबूत गेंदबाजी लाइन अप का हिस्सा हैं. सीएसके ने पिछले सत्र में लचर प्रदर्शन किया था और आईपीएल के इतिहास में पहली बार प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी थी.

सीएसके की बल्लेबाजी फाफ डु प्लेसिस पर अधिक निर्भर करेगी, लेकिन सुरेश रैना की वापसी, जो पिछले सत्र में व्यक्तिगत कारणों से नहीं खेल पाये थे, तीन बार के विजेता के लिए आत्मविश्वास बढ़ाने का काम करेगी.

वही सीएसके में शार्दुल ठाकुर हैं, जिन्होंने पिछले आईपीएल के बाद से भारत के लिये बेहतरीन प्रदर्शन किया है. वो अपनी तेज गेंदबाजी के साथ दीपक चाहर या ऑस्ट्रेलियाई जेसन बेहरेन डॉर्फ होंगे जो जोश हेजलवुड के स्थान पर टीम में शामिल हुए है.

टीमें

दिल्ली कैपिटप्स : ऋषभ पंत (कप्तान/ विकेटकीपर), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, स्टीव स्मिथ, सैम बिलिंग्स, शिमरोन हेटमेयर, ईशांत शर्मा, कगीसो रबाडा, एनरिच नार्जे, उमेश यादव, टॉम कुरेन, अवेश खान, ललित यादव, , प्रवीण दुबे, रिपाल पटेल, लुकमान हुसैन मेरीवाला, एम सिद्धार्थ, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, क्रिस वोक्स, विष्णु विनोद (विकेटकीपर), आदित्य तारे (विकेटकीपर)

सीएसके : एमएस धोनी (कप्तान/ विकेटकीपर), सुरेश रैना, नारायण जगदीसन, रुतुराज गायकवाड़, केएम आसिफ, कर्ण शर्मा, अंबाती रायडू, दीपक चाहर, फाफ डु प्लेसिस, शार्दुल ठाकुर, मिशेल सेंटनर, ड्वेन ब्रावो, लुंगी नगीदी, रविन्द्र जडेजा, इमरान ताहिर, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, के. गौतम, चेतेश्वर पुजारा, एम. हरिशंकर रेड्डी, के.भगत वर्मा, सी. हरि जयशांत, आर साई किशोर.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button