ज्ञान भंडार
पैंथर अकादमी की नौ विकेट से एकतरफा जीत


चौक स्टेडियम पर डिवाइन क्लब पहले बल्लेबाजी करते हुुए 17.4 ओवर में 53 रन ही बना सका। शुभम यादव ने सर्वाधिक 12 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए पैंथर अकादमी ने आर्यन क्षितिज (43 रन, 25 गेंद, चार चौके, चार छक्के) 8.5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर जीत के लिए आवश्यक रनों का लक्ष्य पा लिया।