स्वास्थ्य

हर तरह की परेशानी के लिए बेस्ट हेयर ऑयल है पैराशूट एडवांस एलोवेरा एनरिच कोकोनट ऑयल

हम सभी जानते हैं कि एलोवेरा जेल बालों और त्‍वचा के लिए कितना फायदेमंद है। ये ना केवल त्‍वचा विकारों में लाभदायक होता है बल्कि इससे बालों की कई समस्‍याओं को भी दूर किया जा सकता है। इसमें प्रोटोलिओटिक एंज़ाइम्‍स होते हैं जो स्‍कैल्‍प की क्षतिग्रस्‍त कोशिकाओं को रिपेयर करते हैं और बालों को झड़ने से रोकते हैं। इस तरह एलोवेरा जेल से बालों को मज़बूत और घना बनाया जा सकता है। एलोवेरा जूस में 96 प्रतिशत पानी और उच्‍च मॉइश्‍चर की मात्रा होती है। एलोवेरा बालों को कंडीशन करता है और इसमें प्राकृतिक पोषक तत्व होते हैं जो बालों को हाइड्रेट रखते हैं।

लेकिन आप ये नहीं जानते होंगे कि एलोवेरा को नारियल तेल के साथ मिलाकर लगाने से बालों को चमत्‍कारिक फायदा होता है। सदियों से नारियल तेल का प्रयोग बालों को झड़ने से रोकने के लिए किया जाता रहा है और इससे बालों की जड़ें मज़बूत होती हैं और सफेद होने से बचते हैं। साथ ही इससे बालों को पोषण भी मिलता है। एलोवेरा नेचुरल क्‍लींज़र के रूप में काम करता है और इसमें नारियल तेल को मिलाकर लगाने से बाल हाइड्रेट रहते हैं।

इन दोनों की खूबी लिए ये चमत्‍कारिक कॉम्‍बिनेशन पैराशूट एडवांस एलोवेरा एनरिच कोकोनट हेयर ऑयल में आ रहा है। इन प्राकृतिक चीज़ों को एकसाथ मिलाकर पैराशूट एडवांस का नया अवतार सामने आया है। इसमें एलोवेरा और नारियल तेल से बालों की रोज़ाना की ज़रूरत को पूरा किया जा सकता है।

ये बालों को मुलायम और चमकदार बनाता है साथ ही इसके प्रयोग से आप हानिकारक केमिकल्‍स से भी बच सकते हैं। इसी वजह से नारियल तेल के साथ एलोवेरा को मिलाकर बालों की देखभाल के लिए पैराशूट एडवांस ने इस नए प्रॉडक्‍ट को मार्केट में उतारा है।

ये तेल स्‍कैल्‍प पर भारी और चिपचिपा भी नहीं लगता है। इसे लगाते ही बाल मुलायम और सीधे हो जाते हैं। साथ ही इसकी भीनी भीनी खुशबू भी अच्‍छी लगती है। अगर आपको तेज़ खुशबू पसंद नहीं है तो आप बेफिक्र होकर इस तेल को लगा सकते हैं। इस तेल को लगाने से बाल मुलायम और नरम तो बनते ही हैं, साथ ही चमकदार और सिल्‍की भी हो जाते हैं। अगर आपने अपने बालों पर किसी केमिकल का प्रयोग करवाया है तो पैराशूट एडवांस के इस प्रॉडक्‍ट को इस्‍तेमाल करने के बाद आपके बालों की सारी शिकायतें दूर हो जाएंगी।

इसके लिए आपको बस इतना करना है कि हथेली पर थोड़ा सा तेल लें और उससे बालों और स्‍कैल्‍प को मसाज करें। इससे बाल झड़ना बंद हो जाएंगे लेकिन अच्छे नतीजों के लिए आपको इसका इस्‍तेमाल नियमित करना होगा। अगर आपके बाल बहुत ऑयली हैं तो भी आप बालों के सिरों पर इस तेल को लगा सकते हैं। इससे बाल सेहतमंद हो जाते हैं।

भारत में पैराशूट एडवांस एक भरोसेमंद और विश्‍वसनीय ब्रांड है, खासतौर पर बालों के लिए ये बहुत बढ़िया माना जाता है। पैराशूट एडवांस एलोवेरा एनरिच कोकोनट हेयर ऑयल में नारियल तेल और एलोवेरा के कई गुण मिले हैं। सदियों से देश के करोड़ों लोगों का भरोसा पैराशूट एडवांस ब्रांड पर रहा है।

Related Articles

Back to top button