पैरालम्पिक स्तर की कोचिंग का प्रमाण पत्र जूडो व पावरलिफ्टिंग कोचेज़ को
लखनऊ: लखनऊ के मुनव्वर अंज़ार (महासचिव, इण्डियन ब्लाइंड एण्ड पैरा जूडो एसोसिएशन, ब्लैक बेल्ट 7 डान व इंटरनेशनल जूडो रेफरी), श्रीमती आयषा मुनव्वर (महासचिव, यूपी जूडो एसोसिएशन व ब्लैक बेल्ट), गाज़ियाबाद के जेपी सिंह (इंटरनेशनल पावर लिफ्टर), प्रफुल त्यागी (इंटरनेशनल पावर लिफ्टर) को हाॅल ही में जापान पैरालम्पिक कमेटी, इंटरनेशनल पैरालम्पिक कमेटी व ऐगीटोज़ फाउण्डेशन द्वारा आयोजित टोक्यो पैरालम्पिक-2020 गेम्स के उपलक्ष्य में रोड टू टोक्यो-2020 के अन्तर्गत पैरा जूडो एवं पावरलिफ्टिंग कोचिंग कोर्स के लिये जापान बुलाया गया था.
यहाँ 20 से 22 नवम्बर तक हुए पैरा कोर्स के दौरान कोचेज़ को पैरालम्पिक स्तर पर कोचिंग ट्रेनिंग हेतु थ्योरी व प्रेक्टिकल क्लासेज़ का आयोजन किया गया और ऐसी ट्रेनिंग दी कि देश लौटकर भारत के कोचेज़ एवं खिलाड़ियों को भी तैयार किया जायें, इसका सेमिनार भी आयोजित किया. इस तीन दिवसीय सेमिनार व कोचिंग कोर्स को लेने हेतु यूनाइटेड किंगडम, अमेरिका एवं जापान के कई सीनियर कोचेज़ ने टिप्स दिए. इसके बाद सभी को पैरालम्पिक स्तर के सार्टिफिकेट देकर इनको पैरालम्पिक स्तर के कोच की मान्यता दी गयी.