अद्धयात्मजीवनशैली

इन पौधों को घर में उगाने से नाराज हो सकते हैं पितृ, रहें सतर्क

नई दिल्ली : घर की साज सज्जा के लिए कई बार कुछ पौधों का लाना शुभ होता है. लेकिन लगातार घर में कोई अप्रिय घटना घट रही हो तो यह किसी दोष का कारण हो सकती है. दरअसल वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि घर में अपने आप कोई पौधा जन्म जाए तो यह अप्रिय घटना का कारण बन सकती है।

कई बार व्यक्ति यह महसूस करता है कि बिना किसी वजह उसके जीवन में कोई ना कोई समस्या आए जा रही है. इसके पीछे और कोई नहीं बल्कि पितृ दोष की वजह हो सकती है. कई बार घटित हुई घटना पितृ दोष की ओर इशारा करती हैं. दरअसल वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में एक ऐसा पौधा का उगना पितृ दोष का कारण बन सकती है.

वास्तु शास्त्र की मानें तो यदि घर में बिना लगाएं ही पीपल का पेड़ लग जाए तो यह पितृ दोष का कारण बन सकता है. जिसके निवारण के लिए व्यक्ति को तुरंत ही इस उपाय को अपनाना चाहिए वरना कई प्रकार की मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। यदि घर में पीपल का पेड़ अपने आप उग जाए तो यह पितृ दोष की वजह तो बन सकता है. जिससे बचने के लिए व्यक्ति को तुरंत ही पितृ का तर्पण करना चाहिए।

पीपल का पौधा यदि घर में खुद से उग जाए तो उसे तुरंत ही उस जगह से हटा दें. ध्यान रखें कि हटाने के ठीक 45 दिन पहले इसमें प्रतिदिन जल जरूर अर्पित करें साथ ही पूजा भी करें. फिर इस पौधे को 45 दिन बाद उस जगह से निकालकर किसी साफ जगह पर लगा दें. ऐसा करने से पितृ दोष से छुटकारा मिल जाएगा. साथ ही पौधे को भी कोई नुकसान नहीं होगा।

Related Articles

Back to top button