पश्चिम बंगाल में आईफोन के लिए मां-बाप ने बेच दिया 8 महीने के बेटे को, मां गिरफ्तार, पिता फरार
कोलकाता: पश्चिम बंगाल ( West Bengal) में कथित तौर पर एक कपल ने iPhone मोबाइल खरीदने के लिए अपने बच्चे को बेच दिया। वे आईफोन इसलिए खरीदना चाहते थे ताकि इंस्टाग्राम पर रील्स बना सकें। पुलिस ने बच्चे की मां और बच्चे को खरीदने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया है। बच्चे का पिता फरार है।
मामला का कैसे आया सामने
हैरान करने वाली ये घटना पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना जिले (24 Parganas district) का है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मां बाप ने आईफोन से इंस्टाग्राम रील्स बनाने के लिए अपने ही संतान को बेच डाला। मामले का खुलासा पड़ोसियों की मदद से हो पाया। पड़ोसियों को कपल के अचानक व्यवहार में काफी बदलाव नजर आया। पड़ोसियों ने देखा कि जो कपल कल तक पैसों की तंगी से जूझ रहा था अचानक उनके पास आईफोन आ गया। साथ ही पड़ोसियों ने ये भी नोटिस किया कि उनका 8 महीने कर बच्चा भी नहीं दिख रहा है। शक होने पर पड़ोसियों ने पुलिस को फोना कर दिया।
बच्चे बेचकर आईफोन खरीदने की बात को मां ने कबूला
8 महीने का बच्चा गायब उपर से आईफोन मोबाइल यह सब उनके बच्चे के लापता होने के साथ मेल खा रहा था। ऐसे में जब पड़ोसियों ने बच्चे की मां से बात की तो बच्चे की मां ने कबूल लिया कि उन्होंने बच्चे को बेच दिया और पैसे का इस्तेमाल पश्चिम बंगाल के विभिन्न जगहों पर जाकर इंस्टाग्राम रील्स बनाने के लिए किया।
बेटी को भी बेचने का पिता ने किया था प्रयास
रिपोर्ट्स के मुताबिक चौंकाने वाली बात और आरोप है कि पिता ने अपनी 7 साल की बेटी को भी बेचने की कोशिश की। फिलहाल, बंगाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। गरीब माता-पिता का पैसों के लिए बच्चों को बेचना कोई नई बात नहीं है, लेकिन आईफोन और इंस्टाग्राम रील बनाने के लिए बच्चे को बेचना बताता है कि समाज कितना असंवेदनशील होता जा रहा है। पुलिस ने बच्चे की मां (साथी) और बच्चे को खरीदने वाली महिला (प्रियंका घोष) को गिरफ्तार कर लिया है। बच्चे का पिता (जयदेव) फरार है।