पेरिस ओलंपिक- 2024 में होगा ब्रेकडांस, इन तीन खेलों को भी मिली जगह
स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष होने वाले टोक्यो ओलंपिक अगले साल तक के लिये पोस्टपोन हो गया है.हालांकि इसके बाद के ओलंपिक खेलों के लिए तैयारी चल रही है. इस बीच ब्रेकडांस ओलंपिक में शामिल कर लिया गया है. इंटरनेशनल ओलंपिक समिति (आईओसी) ने पेरिस में 2024 में होने वाले ओलंपिक में ब्रेक डांस को जगह मिली है. ब्रेक डांस ओलंपिक में ब्रेकिंग के नाम से जाना जायेगा जैसे कि 70 के दशक में अमेरिका में बोला जाता था.
पेरिस आयोजकों ने दो वर्ष पहले ब्यूनस आयर्स में युवा खेलों में सफल ट्रायल के बाद इस शामिल करने का प्रस्ताव दिया जिसे बाद में आईओसी बोर्ड ने इसकी परमीशन दी है. इसके साथ स्केटबोर्डिंग, स्पोर्ट क्लाइम्बिंग और सर्फिंग को भी इन खेलों में जगह मिली है. वैसे ये तीन खेलों टोक्यो ओलंपिक में शामिल होने थे. आईओसी के इस फैसले का मकसद युवा दर्शकों को आकर्षित करना है. इन तीन खेलों को टोक्यो ओलंपिक में शामिल होना था. लेकिन खतरनाक कोरोना महामारी के चलते एक वर्ष के लिये पोस्टपोन हो गया.
इन खेलो में सर्फिंग की मेजबानी 15000 किलोमीटर दूर प्रशांत महासागर में ताहिती के तटों पर की जाएगी. इसके साथ ही पेरिस ओलंपिक में पदक स्पर्धाओं की संख्या कम हो गयी है. अब यहाँ 329 पदक स्पर्धायें कर दी गयी है जो टोक्यो की तुलना में दस कम है. इसमें टोक्यो भारोत्तोलन की चार श्रेणियां भी कम हो गयी है. इसके साथ ये भी तय हुआ है कि 2024 में प्लेयर्स का कोटा 10500 होगा.
वैसे प्रशासनिक अनियमितताओं के चलते मुक्केबाजी और भारोत्तोलन में सबसे अधिक कटौती हुई है. अब रियो दि जिनेरियो की तुलना में आधे से कम पेरिस खेलों में भारोत्तोलन में 120 प्लेयर होगे. ये फैसला इसलिए हुआ है कि डोपिंग के इतिहास और सुधार में धीमी गति की वजह से इसे पूरा हटाने का खतरा था. आईओसी के अनुसार, ओलंपिक में उसका दीर्घकालीन लक्ष्य पुरूष और महिला प्लेयर्स की समान भागीदारी होगी.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।