फीचर्डब्रेकिंगराजनीति

सर्वदलीय बैठक : कांग्रेस के सात सांसदों का निलंबन होगा वापस

नई दिल्ली। कांग्रेस के सात सांसदों के निलंबन को लेकर हुई बैठक खत्म हो गई है और इसमें फैसला लिया गया है कि कांग्रेस के सातों सांसदों का निलंबन वापस किया जाएगा। लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला की सभी राजनीतिक पार्टी के नेताओं के साथ बुधवार को बैठक हुई।बैठक में कांग्रेस के सात सांसदों के निलंबन को लेकर चर्चा हुई जिसमें फैसला लिया गया कि सातों सांसदों का निलंबन वापिस होगा। वहीं लोकसभा में कांग्रेस सदस्यों के भारी हंगामे के कारण आज प्रश्नकाल लगातार छठे दिन बाधित रहा जिसके चलते सदन की कार्रवाई पीठासीन उपाध्यक्ष डॉ किरीट सोलंकी को 12:30 बजे तक स्थगित करनी पड़ी।

सदन की कार्रवाई शुरू होते ही कांग्रेस के सदस्य पूरे सत्र के लिए निलंबित अपने सात सदस्यों का निलंबन वापस लेने की मांग करने लगे। सदस्य ‘वी वांट जस्टिस’ जैसे नारे लगाते सदन के बीचोबीच आ गए। पीठासीन उपाध्यक्ष ने हंगामे के बीच प्रश्नकाल जारी रखने का प्रयास किया लेकिन हंगामे के कारण सदन में कुछ सुनाई नही दे रहा था। हंगामा बढ़ते देख डॉ सोलंकी ने सदन की कार्यवाही 12.30 बजे तक स्थगित कर दी।

Related Articles

Back to top button