अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराजनीति

श्रीलंका में 20 जून को होंगे संसदीय चुनाव

कोलोंबो: श्रीलंका में इस माह होने वाले संसदीय चुनावों को कोरोना वायरस के खतरे के कारण स्थगित कर दिया गया है और अब यह 20 जून को होंगे।
श्रीलंका चुनाव आयोग ने मंगलवार को बताया कि संसदीय चुनाव अब 20 जून को होंगे। यह चुनाव पहले 25 अप्रैल को होने वाले थे लेकिन कोरोना संकट के कारण इन्हें स्थगित करने का फैसला लिया गया है।

सरकार के सूचना विभाग ने एक बयान जारी कर कहा कि चुनाव आयोग की तरफ से जारी इस फैसले के बाद चुनावों की नई तारीख घोषित को लेकर एक विशेष राजपत्र नोटिस जारी किया जाएगा। इससे पहले चुनाव आयोग के प्रमुख महिंदा देशप्रिया ने कहा था कि इस स्थित में 25 अप्रैल को चुनाव कराना संभव नहीं है क्योंकि सरकारी कर्मचारी इन हालातों में काम नहीं कर सकते हैं। गौरतलब है कि श्रीलंका के राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे ने दो मार्च को संसद को भंग कर दिया था।

Related Articles

Back to top button