दिल्ली में आनंद पर्वत इलाके में टूटा मकान का हिस्सा, दो परिवार के चार लोग घायल
नई दिल्ली: मध्य जिले के आनंद पर्वत इलाके में रविवार रात एक मकान के छत की चारदीवारी भरभरा कर गिर गई। इसके चलते दो परिवारों के चार लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को राममनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस फिलहाल इस बाबत लापरवाही का मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
दमकल विभाग को रात लगभग एक बजे आनंद पर्वत के गुलशन चौक पर एक मकान का छज्जा गिरने की कॉल मिली थी। सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां एवं पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इस घटना में कुल चार लोग घायल हुए थे, जिन्हें एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाया गया। इनकी पहचान 15 वर्षीय फैज, उसका बड़ा भाई 23 वर्षीय गुलफाम, 24 वर्षीय आशु और उसका भाई 17 वर्षीय अंकित के रूप में हुई है। अस्पताल में इनका उपचार चल रहा है और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि घायल होने वाले पहली और दूसरी मंजिल पर रहते हैं। रात के समय छत की चारदीवारी अचानक गिर पड़ी।