लखनऊ। मैन ऑफ़ द मैच पार्थ पटेल (65) के अर्धशतक से रूद्रांश क्लब ने सुबोध श्रीवास्तव स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट में कूहू स्पोर्ट्स क्लब को सात विकेट से हराया।
पार्थ रिपब्लिक मैदान पर कूहू स्पोर्ट्स क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अरविंद राजपूत (39), अंश चौधरी (32) व कृतुराज सिंह (15) की पारी से 20.5 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 122 रन बनाए। रूद्रांश क्लब से प्रणव शर्मा ने 3.5 ओवर में 17 रन देकर चार विकेट चटकाए। रत्नेश श्रीवास्तव को दो विकेट मिले।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए रूद्रांश क्लब ने पार्थ पटेल (65 रन, 71 गेंद, 6 चौके), अभिषेक यादव (23) व अमान रजी (19) की पारी से 21.4 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 125 रन बनाकर मैच जीत लिया। कूहू स्पोर्ट्स से राज नायक व हिमांशु द्विवेदी को एक-एक विकेट मिले।