अन्तर्राष्ट्रीय

पैसेंजर विमान क्रैश, 2 टुकड़ों में बंटकर जमीन पर गिरा

नई दिल्ली: कजाकिस्तान में बुधवार को अजरबैजान एयरलाइंस का एक पैसेंजर विमान क्रैश हो गया। इस हादसे में 38 लोगों की मौत हो गई, जबकि 29 यात्री चमत्कारिक रूप से बचने में कामयाब रहे। हादसे के बाद का मंजर दिल दहला देने वाला था। सोशल मीडिया पर इस भयावह घटना के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें एक सर्वाइवर द्वारा रिकॉर्ड किया गया वीडियो भी शामिल है।

इस वीडियो में विमान के केबिन की तबाही का मंजर देखा जा सकता है। सीटें पूरी तरह टूट चुकी हैं, सामान हर तरफ बिखरा पड़ा है, और यात्री खुद को घसीटते हुए बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं। एक अन्य वीडियो में रेस्क्यू टीम आग बुझाकर यात्रियों को निकालते हुए नजर आ रही है।

इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान हुआ हादसा
यह दुर्घटना प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान हुई। लैंडिंग के वक्त विमान में आग लग गई और वह दो हिस्सों में टूट गया। हादसे के बाद चारों ओर शव बिखरे हुए थे, जबकि घायल मदद के लिए चीखते-चिल्लाते दिखे।

फ्लाइट एम्ब्रेयर E190AR ने अजरबैजान के बाकू एयरपोर्ट से सुबह 6:28 बजे उड़ान भरी थी और इसे रूस के ग्रोन्जी एयरपोर्ट पर लैंड करना था। उड़ान के दौरान प्लेन एक पक्षी से टकरा गया, जिससे इंजन में खराबी आई और ऑक्सीजन टैंक फट गया। इसके बाद पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग की कोशिश की, लेकिन विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

हादसे में मारे गए और बचे लोगों का आंकड़ा
विमान में कुल 67 लोग सवार थे, जिनमें 37 अजरबैजानी, 16 रूसी, 6 कजाख और 3 किर्गिज नागरिक शामिल थे। इस दुर्घटना में दोनों पायलट समेत सभी पांच क्रू-मेंबर की मौत हो गई।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
घटना के बाद वायरल वीडियो में देखा गया कि प्लेन हवा में ऊपर-नीचे झूल रहा था, मानो पानी में मछली तैर रही हो। फ्लाइट ट्रैकिंग साइट्स ने भी विमान की मूवमेंट का मैप जारी किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि प्लेन ने हवा में अपना नियंत्रण खो दिया था।

दुख और शोक का माहौल
इस हादसे ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया है। बाकू एयरपोर्ट पर शोक के प्रतीक के रूप में क्रिसमस ट्री को हटा दिया गया। पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की जा रही हैं।

यह हादसा विमानन सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है और इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता पर बल देता है

Related Articles

Back to top button