कोटद्वार । कोरोना संक्रमण काल में बंद हुई पैसेंजर ट्रेन का संचालन रविवार को फिर शुरू हुआ। रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पहुंची तो लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। दरअसल, कोटद्वार से नजीबाबाद आवागमन का मुख्य साधन रेल ही है। 22 मार्च 2020 को इस ट्रेन का संचालन बंद कर दिया गया था। रविवार को यह गाड़ी नजीबाबाद से कोटद्वार के लिए रवाना हुई। सुबह 9:45 बजे यह ट्रेन कोटद्वार स्टेशन पर पहुंची। तीस मिनट रुकने के बाद 10:10 बजे रवाना हुई । इस ट्रेन को स्पेशल एक्सप्रेस का नाम दिया गया है जिसका किराया 30 रूपए रखा गया है । स्थानीय निवासी सौरव, मोनू, नरेंद्र कुमार, राजेश आदि ने बताया कि इसके संचालन से आना-जाना सुगम हो जाएगा और व्यापारिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा ।
8 1 minute read