पंजाब

पंजाब में दो साल से बंद पैसेंजर ट्रेनें शुरू, देखें गाड़ियों की सूची

जालंधर। ट्रेन से यात्रा करने वाले स्थानीय यात्रियों के लिए अच्छी खबर आई है। रेलवे ने करीब दो साल पहले कोरोना महामारी को लेकर कई सारी ट्रेनों को रद कर दिया था। इनमें कई सारी पैसेंजर ट्रेनें भी शामिल थीं। रेलवे ने लंबी दूरी की ट्रेनों को धीरे-धीरे बहाल कर दिया था लेकिन कई पैसेंजर ट्रेनें अभी तक बंद थीं। इससे दैनिक यात्रियों को काफी परेशानी होती थी। उनको बस आदि में महंगा किराया देकर सफर करना पड़ता था। यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे ने दूसरे फेज में देशभर में 88 पैसेंजर ट्रेनों को फिर से शुरू करने का फैसला लिया है। इससे रोजाना सफर करने वाले यात्रियों को लाभ मिलेगा, क्योंकि लंबे समय से ट्रेनों के बंद रहने की वजह से उन्हें परेशानियां आ रही थी।

चलाई जाएंगी ये ट्रेनें

जालंधर कैंट-होशियारपुर 74920

होशियारपुर-जालंधर कैंट 74923

अमृतसर-डेरा बाबा नानक 74651

डेरा बाबा नानक- अमृतसर 74652

खेमकरन-अमृतसर 74681

अमृतसर-खेमकरन 74682

ऊधमपुर-जम्मूतवी 74906

जम्मूतवी-ऊधमपुर 74907

जालंधर कैंट-जैजो दोआबा 74952

जैजो दोआबा-जालंधर कैंट 74953

जालंधर कैंट- अंबाला 74646

Related Articles

Back to top button