पंजाब

यात्रियों को मिला तोहफा, चंडीगढ़ से इंदौर के लिए चलेगी सीधी फ्लाइट

चंडीगढ़ : चंडीगढ़ से इंदौर जाने वाले यात्रियों को इंडिगो ने तोहफा दिया है। इंडिगो ने यहां से इंदौर एयरपोर्ट के लिए एक नॉन-स्टॉप यानि कि सीधी फ्लाइट चलाने का फैसला किया है। पंजाब केसरी को मिली जानकारी के अनुसार इसका उद्घाटन केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया ने ऑनलाइन किया।

जानकारी के अनुसार इंडिगो की सीधी फ्लाइट चंडीगढ़ एयरपोर्ट से इंदौर एयरपोर्ट तक नॉन-स्टॉप चलेगी। आज केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसका ऑनलाइन उद्घाटन करते हुए यात्रियों को सुविधा प्रदान की। इस दौरान चंडीगढ़ और इंदौर एयरपोर्ट में भी समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में पंजाब की कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन मान भी शामिल हुईं।

Related Articles

Back to top button