राष्ट्रीय

यात्रीगण ध्यान दें! दिवाली-छठ पर दिल्ली-NCR में नहीं बिकेंगे प्लेटफॉर्म टिकट, 28 अक्टूबर तक रोक, रेलवे ने दिए ये निर्देश

नई दिल्ली: त्योहारी सीज़न में रेलवे स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भारतीय रेलवे ने एक बड़ा और अस्थायी फैसला लिया है। उत्तर रेलवे ने घोषणा की है कि दिल्ली-NCR के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री पर 15 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक रोक लगा दी गई है। यह फैसला खासकर दिवाली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए लिया गया है।

इन 5 प्रमुख स्टेशनों पर नहीं मिलेगा प्लेटफॉर्म टिकट
उत्तर रेलवे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर यह जानकारी साझा करते हुए बताया कि यह फैसला यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है। यह नियम निम्नलिखित स्टेशनों पर लागू रहेगा:
➤ दिल्ली जंक्शन (पुरानी दिल्ली)
➤ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन
➤ आनंद विहार टर्मिनल
➤ गाजियाबाद
➤ हजरत निजामुद्दीन स्टेशन

रेलवे ने यात्रियों से की अपील
रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा की योजना इसी के अनुसार बनाएं। रेलवे ने स्पष्ट कहा है: केवल वैध रेल टिकट वाले यात्री ही स्टेशन के अंदर प्रवेश करें। यात्री अपने सामान का ध्यान रखें, सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करें और स्टेशनों के अंदर सामाजिक दूरी बनाए रखें।

भीड़ से निपटने के लिए चलाई गईं दोगुनी ट्रेनें
➤ प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री रोकने के अलावा, रेलवे ने त्योहारी भीड़ को देखते हुए इस साल विशेष ट्रेनों की संख्या दोगुनी कर दी है।
➤ अधिकारियों के मुताबिक, 2024 में दिल्ली-पटना रूट पर 280 विशेष ट्रेनें चलाई गई थीं, जबकि इस साल यह संख्या बढ़ाकर 596 कर दी गई है।

Related Articles

Back to top button