दिल्ली

ठंड से यात्री हुए परेशान, कोहरे की वजह से देरी से चल रहीं 40 उड़ानें, 277 ट्रेनें रद्द

नई दिल्ली: पूरे उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी है। दिल्ली में मंगलवार सुबह घना कोहरा छाया रहा जिससे दृश्यता घटकर 50 मीटर रह गई और सड़क तथा रेल यातायात प्रभावित हुआ। ऐसे में भारी कोहरे के कारण करीब आज 277 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार के कई हिस्सों में भीषण ठंड और घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति बनी हुई है। अगले 2-3 दिनों तक लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ेगा।

वहीं, रेलवे की वेबसाइट के मुताबिक 277 ट्रेनों को पूरी तरह से कैंसिल किया गया है तो वहीं 50 ट्रेनों को आंशिक तौर पर रद्द कर दिया गया है। साथ ही 38 ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है और 17 ट्रेनों के रूटों में बदलाव किया गया है।

रेलवे के मुताबिक, की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, इन ट्रेनों में ज्यादातर ट्रेनों को कोहरे के कारण कैंसिल किया गया है और बा​की के ट्रेनों को परिचालन और मरम्मत कार्य के कारण रद्द किया गया है।

वहीं इसके साथ ही खराब मौसम के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर करीब 40 उड़ानें देरी से चल रही हैं। सुबह 7 बजे तक किसी फ्लाइट के डायवर्जन की सूचना नहीं थी।

Related Articles

Back to top button