बायो सिक्योर बबल में रहने के बाद भी पैट कमिंस अभी भी तरोताजा
स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल में केकेआर से खेलने के बाद पिछले हफ्ते यूएई से वापस आये पैट कमिंस अगस्त के आखिरी में इंग्लैंड पहुंचने के बाद से बायो सिक्योर बबल का हिस्सा हैं. वैसे भारत के खिलाफ 27 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया दौरे के सीमित ओवरों की सीरीज की शुरुआत हो रही है जबकि सीरीज से पहले आराम के बारे में कमिंस ने बोला कि तीन महीने बायो सिक्योर बबल में रहने के बाद भी वो फ्रेश फील कर रहे हैं और उन्होंने थकान की बात खारिज कर दी.
ये भी पढ़े : भारत-ऑस्ट्रेलिया दौरा: वनडे, टी20 और टेस्ट मैचों की तारीखों का हुआ ऐलान
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस के अनुसार दिसंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों कि सीरीज से पहले आराम के बारे में उन्होंने अभी अंतिम फैसला नहीं किया है. ये अलग समय है और इतने सारे लोग लंबे समय बायो सिक्योर बबल में रहे हैं. इसलिए हमने सभी विकल्प खुले हैं और सब एक साथ होंगे तो इस पर बात होगी. कमिंस के अनुसार गर्मियों के दौरान कुछ प्लेयर्स को आराम की जरूरत होगी, क्योंकि अगले कुछ महीने में दक्षिण अफ्रीका दौरे (फरवरी-मार्च) के अलावा कुछ और दौरे होंगे.
ये भी पढ़े : ऑस्ट्रेलिया दौरा : टीम इंडिया घोषित, इस वजह से रोहित शर्मा को नहीं मिली जगह
पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया के लिमिटेड ओवरों के इंग्लैंड दौरे के दौरान साउथम्पटन और मैनचेस्टर में बायो सिक्योर बबल में रहने के बाद आईपीएल में खेलने के लिए यूएई रवाना हुए थे. कमिंस के अनुसार अगर वो मैदान पर भारतीय प्लेयर्स को डराने में सफल हुए तो ये बोनस होगा.उन्होंने बोला कि, अगर ऐसा होता है मुझे खुशी होगी. उम्मीद करते हैं कि (पिच के) हालात ऐसे हों जिसके हम ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर आदी हैं.अगर पिच पर ज्यादा उछाल और गति होगी तो हमें घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा मिलेगा.
ऑस्ट्रेलिया से 30 टेस्ट में 143 विकेट झटकने वाले पैट कमिंस सिडनी में 14 दिन के आइसोलेशन में हैं और 27 नवंबर को टीम से जुड़ेंगे. इस तेज गेंदबाज ने बोला कि यूएई में बायो सिक्योर बबल में रहने का फायदा ये हुआ कि हमें ज्यादा ट्रैवल नहीं करना पड़ा. सामान्य आईपीएल में हमें हर दूसरे दिन ट्रैवल करते है, अलग शहर, इसलिए कभी-कभी लगता है कि ये थकान भरा है.
कमिंस को ऑस्ट्रेलिया की लिमिटेड ओवर और टेस्ट क्रिकेट की टीम में उपकप्तान है. एडिलेड में 17 दिसंबर से शुरू होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले लिमिटेड ओवरों की सीरीज सिडनी और कैनबरा में होगी. लिमिटेड ओवरों की टीम में जिन टेस्ट प्लेयर्स को जगह मिली है, उनमें स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर भी हैं.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।