व्यापार
Patanjali ने उड़ाई Unilever की नींद, दे रहा है कड़ी टक्कर….
NEW DELHI : योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी Patanjali के Unilever की नींद उड़ा दी है। Unilever ने पहली बार यह माना है कि रामदेव से उसे टक्कर मिल रही है।
Unilever ने बताया कि वह इससे निपटने के लिए कंपनी ‘नए प्रॉडक्ट्स लॉन्च करेगी। आपकों बात दें कि यह दूसरा मौका है कि जब किसी बड़ी ग्लोबल कंज्यूमर कंपनी ने पतंजलि की बढ़ती ग्रोथ को स्वीकार किया है। इससे पहले कॉलगेट पामोलिव ने मई में कहा था कि भारत में नैचरल कहा जाने वाला सेगमेंट तेजी से बढ़ रहा है और कंपनी को इसमें अपने लिए मौके तलाशने होंगे।
10 साल में खड़ी की 5 हजार करोड़ रुपए की कंपनी
देश के लोगों के बीच सेहत को लेकर बढ़ती जागरूकता और आयुर्वेद के फायदों की जानकारी बढ़ने से मार्केट में हर्बल प्रॉडक्ट्स की डिमांड बढ़ रही है। पतंजलि एक दशक से कम समय में 5,000 करोड़ रुपये की कंपनी बन गई है।
इस नए कॉम्पिटिशन से निपटने के लिए मल्टीनैशनल कंपनियों ने भी अब आयुर्वेद की ओर ध्यान देना शुरू कर दिया है।
उदाहरण के लिए, कॉलगेट ने वेदशक्ति टूथपेस्ट लॉन्च की है, जबकि लॉरियल ने गार्नियर अल्ट्रा ब्लेंड्स के तहत नैचरल इंग्रीडिएंट्स के साथ एक हेयर केयर रेंज पेश की है।
यूनिलीवर अब बना रही है नई स्ट्रैटेजी
एचयूएल ने अपने पर्सनल केयर पोर्टफोलियो में कई नए प्रॉडक्ट लॉन्च किए हैं।
पिछले फाइनेंशल ईयर में कंपनी के 32,000 करोड़ रुपये के रेवेन्यू में इस सेगमेंट की हिस्सेदारी लगभग आधी थी।
कंपनी के नेट प्रॉफिट में इसने दो-तिहाई का योगदान दिया था।