मनोरंजन

13 दिन में पठान ने कमाए 423 करोड़, KGF 2 का ये रिकॉर्ड खतरे में

मुंबई: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म पठान ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म रिलीज के 13 दिनों में एक और नया कीर्तिमान रचने के करीब है. पठान एस एस राजामौली की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 को भारत में कमाई के मामले में पीछे छोड़ने से बस जरा सा दूर रह गई है. फिल्म की कमाई के ताजा आंकड़े सामने आ गए हैं.

तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक पठान ने 13वें दिन 8.25 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म की हिंदी भाषा में कुल कमाई 422.75 करोड़ हो गई है. वहीं केजीएफ चैप्टर 2 का हिंदी भाषा में कुल कलेक्शन 434.70 करोड़ का था. इस लिहाज से शाहरुख की ये फिल्म साउथ सुपरस्टार यश की केजीएफ 2 से महज 12 करोड़ रुपये दूर है.

वीकडेज के हिसाब से फिल्म के कलेक्शन को बुरा नहीं माना जाएगा. फिल्म जिस गति से कलेक्शन कर रही है उससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये मूवी जल्द ही केजीएफ के वर्ल्ड वाइड कलेक्शन को भी पीछे छोड़ देगी. रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान की पठान ने दुनियाभर में कुल 960 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. वहीं दूसरी तरफ केजीएफ चैप्टर 2 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1150 करोड़ का है. मतलब फिल्म KGF 2 का रिकॉर्ड तोड़ने से महज कुछ कदम ही दूर है.

बता दें कि भले ही पठान ने केजीएफ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है लेकिन अभी भी एस एस राजामौली की बाहुबली कमाई के मामले में पठान से आगे है. 510 करोड़ रुपये की कमाई के साथ बाहुबली 2 हिंदी भाषा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. इस लिहाज से देखा जाए तो शाहरुख खान की पठान ये बड़ा कीर्तिमान रचने से बस चंद कदम ही दूर है. फिल्म इस वीकेंड तक हिंदी की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी. पठान बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी पहले ही बन चुकी है. अब बस बाहुबली को पीछे छोड़ना है जो हिंदी डब्ड मूवी है.

Related Articles

Back to top button