अन्तर्राष्ट्रीय

रोग विशेषज्ञ की चेतावनी, लॉकडाउन जल्द खत्म करना ‘मौत को दावत’ देने जैसा…

वॉशिंगटन (एजेंसी): अमेरिका के एक शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ. एंथोनी फौसी ने कांग्रेस को आगाह किया है कि यदि देश में कोरोना वायरस महामारी के दौरान लॉकडाउन जल्दी हटा लिया गया तो इसके परिणाम ”अनावश्यक दुख और मृत्यु” के रूप में सामने आएंगे। डॉ. फौसी सीनेट के एक पैनल के समक्ष पेश होने वाले स्वास्थ्य विशेषज्ञों में शामिल हैं। उनका यह बयान ऐसे समय आया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उन प्रांतों की प्रशंसा कर रहे हैं जो लंबे लॉकडाउन के बाद फिर से खुल रहे हैं। देश में लॉकडाउन कोरोना वायरस के प्रसार पर रोक के लिए लागू किया गया था।

कोरोना वायरस कार्यबल के एक सदस्य डॉ. फौसी को कोविड-19 के संबंध में उठाए जाने वाले कदमों की रूपरेखा तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है। अमेरिका में कोरोना वायरस से हजारों लोगों की जान गई है। डॉ. फौसी वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से पैनल के समक्ष पेश हुए क्योंकि उन्होंने व्हाइट हाउस के एक कर्मचारी के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद स्वयं को पृथक कर लिया है।

डॉ. फौसी ने एक बयान में आगाह किया है कि अधिकारियों को चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन हटाने के संबंध में संघीय दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा, ”यदि हमने दिशानिर्देशों में जांचबिंदुओं का पालन नहीं किया तो पूरे देश में कई प्रकोपों का खतरा उत्पन्न हो सकता है।”

Related Articles

Back to top button