नई दिल्ली: देश में एक बार फिर से कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। बता दें कि पिछले 10 दिनों में ही 20 गुना मरीज बढ़ गए है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में 1 लाख 17 हजार 100 नए मामले सामने आए है और 325 लोगों की मौत हुई है वहीं 30 हजार 3 सौ 86 लोग ठीक होकर घरों को लौटे, हाालंकि इस समयावधि में 302 लोगों की मौत हो गई।
इससे पहले 28 दिसंबर को मात्र छह हजार मामले सामने आए थे। वहीं मुंबई और दिल्ली के बाद अब यूपी में भी संक्रमण की रफ्तार तेज हो गई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने जानकारी दी है कि कल भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 15 लाख 13 हजार 377 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद कल तक कुल 6 करोड़ 68 लाख 19 हजार 128 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
टीकाकरण की बात करें तो अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 149 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं. कल 94 लाख 47 हजार 56 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 149 करोड़ 66 लाख 81 हजार 156 डोज़ दी जा चुकी हैं.