गोल्डन आवर के अंदर मरीज़ों को इलाज में मिलेगी मदद
भारत की अग्रणी समेकित मीडिया कंपनी ने एक अग्रणी श्रृंखला सिगनस हाॅस्पिटल्स में निवेश किया है जिसके हरियाणा और दिल्ली में एनएबीएच से मान्यता प्राप्त 10 अस्पताल हैं। दूसरे और तीसरे स्तर के शहरों में रहने वाले लोगों को विश्वस्तरीय मानकों से युक्त किफायती चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराना इसका मुख्य उद्देश्य है। यह भारत की एकमात्र श्रृंखला है जो महानगरों के दायरे से बाहर जाकर सैकण्डरी और टर्शरी हेल्थकेयर सेवाएं उपलब्ध कराती है खासतौर पर ऐसी स्थिति में जब गोल्डन आवर के अंदर मरीज़ों को इलाज मिलना बेहद महत्वपूर्ण है।
सिगनस हाॅस्प्टिल्स में 130 करोड़ रु का निवेश
मीडिया कंपनी कुल रु 130 करोड़ का निवेश कर रहा है, जिसमें दो उजाला हेल्थकेयर अस्पतालों का मर्जर और द्वितीयक निवेश शामिल है, जो एंजल इन्वेस्टर्स के लिए निकासी और मौजूदा संस्थागत निवेशकों के लिए आंशिक निकासी उपलब्ध कराएगा। मर्जर के बाद उत्पन्न संस्था में अमर उजाला अपनी स्वास्थ्यसेवा शाखा के माध्यम से महत्वपूर्ण हिस्सेदारी रखेगा और इसका प्रबंधन नियन्त्रण और संतुलन क्रमशः एट रोड्स वेंचर्स, सोमरसेट इंडस, इवोल्वेन्स इण्डिया और पूर्व प्रोमोटरों- डाॅ दिनेश बत्रा एवंडाॅ शुचिन बजाज द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर श्री प्रोबल घोषाल ने कहा, ‘‘हमने उच्च गुणवत्ता की स्वास्थ्यसेवा डिलीवरी प्रणाली के साथ बुनियादी सुविधाओं और मल्टीपल एक्सेस पाॅइन्ट्स की आवश्यकता महसूस की और तदनुसार हमने उत्तरी भारत के दूसरे और तीसरे स्तर के लोगों के लिए काम करने हेतू यह कदम बढ़ाया है। सिगनस पहले से इसी दिशा में कार्यरत है, ऐसे में उनके साथ यह साझेदारी प्राकृतिक चुनाव था। यह साझेदारी हमारी पहुंच को बढ़ाने और विस्तारित करने में मदद करेगी।’’