उत्तराखंडराष्ट्रीयस्वास्थ्य

रेलवे कैंटीन में अब नहीं मिलेगी ‘पेटीज’ व ‘क्रीमरोल’, जानें कारण..

देहरादून (गौरव ममगाईं)। अगर आपको पेटीज व क्रीमरोल खाना बेहद पसंद है तो यह खबर आपके लिए जानना बहुत जरूरी है। खासकर उनके लिए जो अक्सर ट्रेन से यात्रा करते हैं, क्योंकि अब रेलवे स्टेशनों की कैंटीनों में आपको पेटीज व क्रीमरोल नहीं मिलने वाला। जी हां, यह इसलिए क्योंकि रेलवे प्रशासन ने रेलवे कैंटीनों पर पेटीज व क्रीमरोल को बेचने पर रोक लगाई है। देहरादून रेलवे स्टेशन में तो यह नियम सख्ती से लागू भी हो चुका है।

दून रेलवे स्टेशन के चीफ कॉमर्शियल ऑफिसर सुभाष अग्रवाल के अनुसार, भारतीय रेलवे ने स्टेशनों की कैंटीनों के लिए एक सूची जारी की है, उस सूची में शामिल प्रोडक्ट ही कैंटीन में बेचा जा सकता है। इस सूची में पेटीज व क्रीमरोल को शामिल नहीं किया है। इसलिए कैंटीन में ये दो खाद्य उत्पाद बेचना पूरी तरह से प्रतिबंधित है। यदि कोई वेंडर प्रतिबंधित उत्पादों को बेचता पाया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

  सुभाष अग्रवाल के अनुसार, रेलवे ने यह फैसला खाद्य सुरक्षा की दृष्टि से लिया है। सूची में उन उत्पादों को शामिल किया है, जो जल्दी खराब न हो। या जिनमें फूड प्वॉइजनिंग की आशंका बेहद कम हो। भारतीय रेलवे हमेशा ही यात्रियों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति गंभीर रहा है। बताया कि दून रेलवे स्टेशन में कैंटीनों में औचक निरीक्षण भी किये जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button