पटवारी ने पेटलावद विस्फोट कांड मामले की जांच को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा किया
भोपाल: मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने झाबुआ जिले के पेटलावद विस्फोट कांड मामले की जांच को लेकर आज राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा किया।
पटवारी ने अपने ट्वीट के माध्यम से कहा ‘पेटलावद विस्फोट कांड, जनता कह रही है मुख्य आरोपी के भाई भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ से जुड़े हुए थे, इसीलिए, भाजपा ने 78 मौतों के गुनहगारों को बचाया। सरकार ने जांच कमजोर की। हत्यारों को बचाया। गवाहों को नजरअंदाज किया। पीड़ितों को राहत नहीं दी। क्यों।’
उधर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता के के मिश्रा ने इस मामले को लेकर ट्वीट किया ‘पेटलावद विस्फोट: आज फिर कह रहा हूं मुख्य आरोपी राजेन्द्र कासवां जिंदा है, यदि वह मौके पर मर गया तो उसका मोबाइल उसके घर कैसे पहुंचा। विस्फोटक सप्लायर धर्मेंद्र राठौर भी बरी, क्या यह ‘न्याय है?’ आखिरकार 78 निर्दोषों की मौत का जिम्मेदार कौन, विस्फोटक क्या रूस से आया था।’