स्पोर्ट्स

पावनी कालरा व नमन लडकानी बने एकल चैंपियन


स्पोर्ट्स डेस्क : नमन लडकानी और पावनी कालरा ने श्रीमती हेमलता पाठक स्मारक ओपन लखनऊ जिला बैडमिंटन टूर्नामेंट में क्रमशः पुरुष व महिला एकल खिताब जीता. इस चैंपियनशिप में महिला एकल में पावनी कालरा विजेता बनी. गौरव खन्ना एक्सीलिया बैडमिंटन अकादमी में आयोजित टूर्नामेंट में पुरुष एकल के फाइनल में नमन लडकानी ने श्रेष्ठ वर्मा को 15-14, 12-15, 15-12 से हराया.

महिला एकल के फाइनल में पावनी कालरा ने सोनिया राजपूत को 15-5, 15-6 से हराया. आज खेले गए अन्य वर्गो के फाइनल में महिला डबल्स में अभिप्सा मिश्रा व वेन्या सिंह ने आरती सिंह व निकिता को 9-15, 15-14, 15-10 से, मिक्स डबल्स अंडर-17 में प्रभास कुमार व पावनी कालरा ने शौर्य प्रताप सिंह व शचि मिश्रा को 15-8, 15-8 से,

बालक डबल्स अंडर-17 में फरहान खान व प्रभास कुमार ने भव्य राना व नितेश ठाकुर को 15-10, 15-7 से, बालक डबल्स अंडर-19 में भूमेश उतरानी व श्रेष्ठ वर्मा ने हर्ष मिश्रा व मो.शमी को 15-9, 15-11 से, बालिका सिंगल्स अंडर-19 में पावनी कालरा ने शुचि पाण्डेय को 15-4, 15-5 से और पुरुष डबल्स में नमन लडकानी व श्रेष्ठ वर्मा ने आकर्षण व अक्षय को 15-9, 15-13 से हराकर खिताब जीता.

समापन समारोह में मुख्य अतिथि लखनऊ विकास प्राधिकरण के एसडीएम धमेंद्र कुमार सिंह ने पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी और वरिष्ठ पत्रकार राम कुमार सिंह और लखनऊ बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव अनिल कुमार ध्यानी के साथ द्रोणाचार्य अवार्ड प्राप्त भारतीय पैरा बैडमिंटन कोच गौरव खन्ना व अन्य मौजूद थे.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button