लखनऊ। पवन बाथम शिवाजी मार्ग स्थित प्रिसीजन चेस अकादमी मेें आयोजित इनआगरल चेस टूर्नामेंट में टाईब्रेक स्कोर के आधार पर चैंपियन बने। अंतिम दौर ने पवन बाथम व कुलदीप श्रीवास्तव ने बाजी बराबर खेली। पुनीत गुरनानी ने सोमेन्द्र शेखर को हराकर पूरे अंक जुटाए। हालांकि पवन, कुलदीप व पुनीत के समान 4.5-4.5 अंक थे लेकिन टाईब्रेक के चलते पवन बाथम अव्वल रहे।
अंडर-12 वर्ग में एमआर जयपुरिया की सान्वी अग्रवाल पहले, लामार्ट के अथर्व रस्तोगी दूसरे व सीएमएस के संयम श्रीवास्तव तीसरे स्थान पर रहे। अंडर-16 आयु वर्ग में एम आर जयपुरिया के श्रेयांश कृष्णा पहले, अनुभव सिंह दूसरे व उज्जवल प्रजापति तीसरे स्थान पर रहे। सर्वश्रेष्ठ बालिका खिलाड़ी केंद्रीय विद्यालय की अद्रिका मिश्रा मिली। अकादमी तथा टूर्नामेंट का उद्घाटन वरिष्ठ खिलाडी प्रभात अधौलिया तथा एडवोकेट राजेन्द्र सिंह ने किया। अविजय चेरेटेबल ट्रस्ट के मैनेजर एस के तिवारी ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।