लखनऊ:पवन बाथम अविजय चेस अकादमी में खेली गयी तेरहवी अविजय खुली शतरंज प्रतियोगिता के अंतिम चक्र में स्कन्द त्रिपाठी को पराजित कर 5 अंको के साथ विजेता बने. स्कन्द त्रिपाठी, हर्षित अमरनानी और देवेन्द्र के 4-4 अंक रहे लेकिन टाई ब्रेक के चलते क्रमशः दूसरे से चौथे स्थान पर रहे.
अंडर-16 आयु वर्ग में सीएमएस महानगर के आर्यन पांडे ने 2.5 अंको के साथ पहला स्थान प्राप्त किया. लामार्ट के अथर्व रस्तोगी और जॉन बास्को कॉलेज के शिवांश ने 2-2 अंक बनाये लेकिन टाई ब्रेक के चलते दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे. अंडर 12 आयु वर्ग में जॉन बास्को कॉलेज के मीतांश और सीएमएस गोमतीनगर के संयम ने 2-2 अंक बनाये परन्तु टाई ब्रेक में मीतांश पहले और संयम दूसरे स्थान पर रहे. लामार्ट गर्ल्स की सिमरन, एम्रआर जयपुरिया की सान्वी और अक्शिन के 1.5-1.5 अंक रहे लेकिन टाई ब्रेक के चलते तीसरे से पांचवे स्थान पर रहे.