पायल भाटी ने चार और लोगों को मारने के बाद प्रेमी की हत्या का बनाया था प्लान
नई दिल्ली : ग्रेटर नोएडा में दादरी के बड़पुरा गांव में अनजान युवती हेमा चौधरी की हत्या करने और आत्महत्या की साजिश रचने वाली पायल भाटीऔर उसके प्रेमी अजय ठाकुर को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि पायल भाटी चार और लोगों की हत्या करने के बाद अपने प्रेमी अजय को भी मौत के घाट उतारने वाली थी।
वह सिर्फ अपने माता-पिता की मौत का बदला लेने के लिए अजय के साथ प्यार का नाटक कर रही थी। पायल ने खुलासा किया कि वह अजय ठाकुर के साथ मिलकर पहले अपने भाई की पत्नी स्वाति, साले कोशेंद्र, गोलू और बिचौलिए सुनील की हत्या करना चाहती थी।
इसके लिए उसने दो बार सुनील के घर की रेकी भी की थी। अजय को भरोसे में लेने के लिए ही पायल ने 27 नवंबर को उससे शादी की थी, ताकि वह परिवार को छोड़कर हत्या करने में उसका साथ दे। अजय ने ही तमंचा और कारतूस खरीदे थे।
इस मामले में पुलिस ने सबसे पहले अजय के एक दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसने पुलिस को अजय तक और फिर अजय ने पायल तक पहुंचाया। पुलिस ने दोनों से वारदात में इस्तेमाल चाकू सहित अन्य सामान बरामद किया है।
पायल भाटी ने वर्ष 2022 में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की थी। वह सेना में जाना चाहती थी। इसके लिए पायल ने दो बार सेना भर्ती का फॉर्म भी भरा था। उसने बताया कि वह पांचों लोगों की हत्या करने के बाद दूसरे शहर में शिफ्ट होकर सेना में भर्ती की तैयारी करती। सेना में जाने के लिए पायल ने अपने मैरिज सर्टिफिकेट पर बुलंदशहर के बिशा कॉलोनी का फर्जी पता भी लिखवाया था। यहां पर ही वह अजय के साथ रह रही थी।
थाना प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि अजय ठाकुर भी पायल को धोखा दे रहा था। अजय ने पायल को अपने शादीशुदा होने की बात नहीं बताई। वारदात का खुलासा होने के बाद ही पायल को उसके शादीशुदा होने का पता चला। अजय अपने घर से 12 नवंबर से लापता था। परिजनों ने सिकंदराबाद थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
बिसरख कोतवाली पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने बड़पुरा गांव स्थित पायल के घर पहुंचकर कुछ साक्ष्य जुटाए हैं। वारदात के 18 दिन बाद भी पायल के घर की दीवार पर खून के छींटे मिले। फॉरेंसिक टीम ने इसके नमूने एकत्र किए हैं। इसे जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। एडीसीपी साद मियां खां ने बताया कि चाकू, तमंचा, हेमा का मोबाइल, घड़ी, हेयर क्लिप, अजय का मोबाइल, एक बाइक, सुसाइड नोट और मैरिज सर्टिफिकेट बरामद किए गए हैं।
हिरासत में पायल से हेमा हत्याकांड के बारे में पूछा तो उसने कहा कि उसकी हत्या का उसे कोई पछतावा नहीं है। माता-पिता की मौत को लेकर उसने हत्या का बदला लेना तय किया। इसके लिए उसने क्राइम सीरियल देखे थे।