PBL 2016 : साइना की अवध वॉरियर्स और मुंबई रॉकेट्स के बीच पहला मुकाबला आज
मुंबई: प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) की शुरुआत रविवार से हो रही है। लीग का पहला मैच भारतीय महिला बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल की अवध वॉरियर्स और मुंबई रॉकेट्स के बीच शनिवार को खेला जाएगा। पीबीएल के बारे में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप का मनना है कि 15 अंक प्रणाली के मैच होने से यह लीग काफी रोमांचक होगी।
अवध वॉरियर्स और मुंबई रॉकेट्स के अलावा लीग में शहर पर आधारित चार और फ्रेंचाइजी हैं, जिनमें दिल्ली ऐसर्स, हैदराबाद हंटर्स, बेंगलुरू टॉप गन्स, चेन्नई स्मैशर्स शामिल हैं।
कश्यप ने कहा, “15 अंक प्रणाली से यह लीग और रोमांचक हो जाएगी। 21 अंक प्रणाली में मैच काफी देर तक चलते थे। लेकिन 15 अंक प्रणाली मेरे हिसाब से बेहतर होगी।”
अपनी टीम के बारे में उन्होंने कहा, “हमारी टीम शानदार है। हमारे पास ली चोंग वेई जैसे खिलाड़ी हैं। हमारी टीम संतुलित है। हमारे पास कई अच्छे खिलाड़ी हैं।”
उन्होंने कहा, “मैं बेशक पहला मैच खेलना चाहूंगा, लेकिन यह टीम प्रबंधन पर निर्भर करता है कि वह किसे खिलाते हैं। मैं सारे ही मैच खेलना चाहूंगा।”
लीग के प्रयोजक और रेफरी मैच के हर टाई पर खेल का क्रम तय करेंगे।
इस पर उन्होंने कहा, “यह काफी अजीब है। अगर एक खिलाड़ी दो मैच खेलता है तो क्या होगा। खिलाड़ी को आराम देना भी जरूरी है।”
2015 में चोट से परेशान रहे कश्यप ने अपनी चोट पर कहा, “फ्रेंच ओपन में बाईं पिंडली में मुझे चोट लग गई थी। वह मेरे लिए काफी दुखद घटना थी। मेरे पास दुबई सुपरस्टार्स के फाइनल में जाने का मौका था जिसके लिए मैं साल भर से तैयारी कर रहा था, लेकिन मैं ऐसा नहीं कर पाया।”