स्पोर्ट्स

पीबीएल : पुणे ने लखनऊ चरण में बनाई 4-0 की अजेय बढ़त

लखनऊ। ट्रंप मैच में रितुपर्णा दास और पुरूष डबल्स में चिराग शेट्टी व हेंद्रा सेतियावान की जीत के सहारे बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू के मालिकाना हक वाली पुणे सेवन एसेस ने प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के पांचवें सत्र में लखनऊ चरण के पहले मुकाबले में मुंबई राकेट्स के खिलाफ 4-0 से अजेय बढ़त बना ली।
  रॉकेट्स की यह इस सीजन की लगातार दूसरी हार है।   पुणे की जीत में युवा खिलाड़ी रितपुर्णा दास की अहम भूमिका रही, जिन्होंने अपना ट्रम्प मैच जीत पुणे को दो महत्वूर्ण अंक दिलाए। अभी दो मैच और बाकी हैं लेकिन मुंबई दोनों जीत भी जाती है तो भी वह मैच अपने नाम नहीं कर पाएगी।  पीबीएल में ट्रम्प मैच जीतने वाली टीम को दो अंक मिलते हैं और हारने पर एक अंक का नुकसान होता है।
 रितपुर्णा की ट्रम्प जीत, डबल्स में जीते  चिराग-सेतियावान   

बाबू बनारसी दास यूपी बैडमिंटन अकादमी के कोर्ट पर खेले जा रहे इस मैच में पुरूष सिंगल्स में मुंबई राकेट्स से पूर्व कामनवेल्थ चैंपियन पी.कश्यप को हार मिली। पुरूष सिंगल्स में पुणे सेवन एसेस के लोह कीन यू ने कश्यप को 35 मिनट चले मैच में 15-7, 15-14 से मात दी।  मुंबई को अगले मैच में अपने स्टार पारुपल्ली कश्यप से काफी उम्मीदें थीं,

दिन के दूसरे मैच में पुणे सेवन एसेस के लिए पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन रितपुर्णा दास ने ट्रंप मैच मंे 41 मिनट तक चले रोमांचक मैच में मुंबई राकेट्स की श्रेयांशी परदेशी के खिलाफ 11-15, 15-9, 15-9 से जीत दर्ज की। ट्रम्प मैच में मिली इस जीत से पुणे को दोहरे अंक मिले जिससे टीम ने मैच में 3-0 से बढ़त बनाई। हालांकि श्रेयांशी ने पहले गेम में कुछ अच्छे ड्राप शाॅट खेले वहीं चुनिन्दा स्मैश के सहारे 15-11 से जीत दर्ज की। पहले गेम में भी हालांकि रितुपर्णा ब्रेक तक आगे थीं। उन्होंने 4-1 की बढ़त लेने के बाद ब्रेक में 8-7 के स्कोर के साथ कदम रखा। ब्रेक के बाद श्रेयांशी ने वापसी की और पहला गेम अपने नाम किया।  दूसरे गेम में रितपुर्णा ने आक्रामकता दिखाई और यह गेम 15-9 से जीता।

दूसरे गेम में पुणे की खिलाड़ी ने एकतरफा खेल दिखाया। शुरुआत में स्कोर जरूर 3-3 से बराबरा था लेकिन फिर रितुपर्णा ने दमदार वापसी की। ब्रेक में वह 8-4 के स्कोर के साथ गईं। इस बार उन्होंने ब्रेक के बाद लय नहीं गंवाई और दूसरा गेम जीत मैच को तीसरे गेम में ले गईं। तीसरा गेम भी पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन रितपुर्णा ने 15-9 से जीत कर मैच अपने नाम कर लिया।

टाई के पहले पुरूष डबल्स मैच में पुणे के चिराग शेट्टी व हेंद्रा सेतियावान ने मुंबई के दो बार के वर्ल्ड चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता किम जी जुंग व किम सा रांग के खिलाफ 14-15, 15-5, 15-6 से जीत दर्ज करते हुए टीम को पहला अंक दिलाया। इस जोड़ी ने मुंबई के किम जी जुंग व किम सा रांग को पहला गेम 14-15 से गंवाने के बाद वापसी करते हुए दूसरे व तीसरे गेम में एकतरफा जीत दर्ज की। दूसरे गेम में इंडो-इंडोनेशियाई जोड़ी ने 4-1 के बाद 12-3 अंक बनाते हुए 15-5 से जीता।  ती   सरे गेम में भी मामला कुछ हद तक पहले गेम की तरह रहा। स्कोर 4-4 था और फिर ब्रेक में पुणे की खिलाड़ी 8-5 से आगे हो गई थीं। इसके बाद रितुपर्णा ने पीछे मुड़कर नहीं देखा।

यह मैच 35 मिनट चला। इस मैच में देश के उभरते हुए डबल्स प्लेयर अपने साथी के साथ कोर्ट कवरेज का उम्दा प्रदर्शन करते हुए कई करारे स्मैश खेले। पुणे की जोड़ी ने तीसरा गेम 15-6 से जीता। दूसरे व तीसरे गेम में मुंबई की जोड़ी कुछ ही अंक जुटा सकी। चिराग शेट्टी ने हाल ही में हुए थाईलैंड ओपन में सात्विक साई राज रेंकी रेड्डी के साथ मिलकर पुरूष डबल्स खिताब जीता था। टोक्यो ओलंपिक की तैयारी के लिए चिराग शेट्टी को विश्व नंबर टू सेतियावान (2019 में आल इंग्लैंड टूर्नामेंट व बीडब्लूएपफ वल्र्ड टूर विजेता) की जोड़ी ने कमाल दिखाया।

आज के मैच

पुरूष डबल्सः पुणे सेवन एसेस के चिराग शेट्टी व हेंद्रा सेतियावान ने मुंबई राकेट्स के किम जी जंुग व किम सा रांग को तीन गेम तक चले रोमांचक मैच में 14-15, 15-5, 15-6 से हराया। पुणे को 1-0 से बढ़त मिली।
महिला सिंगल्सः यह मैच पुणे सेवन एसेस का ट्रंप मैच था जिसमंे पुणे से पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन रितुपर्णा दास ने मुंबई राकेट्स की श्रेयांशी परदेशी को 11-15, 15-9, 15-9 से हराया। इस जीत से पुणे ने दोहरे अंक जुटाते हुए 3-0 से बढ़त बनाई।
पुरूष सिंगल्सः पुणे सेवन एसेस के लोह कीन यू ने मुंबई राकेट्स के पारूपल्ली कश्यप को 15-7, 15-14 से हराया। इस जीत से पुणे ने मुकाबले में 4-0 से बढ़त बनाई

Related Articles

Back to top button