स्पोर्ट्स

पीबीएल : जीत से शुरूआत करने को पुणे सेवन एसेस तैयार

लखनऊ। पुणे सेवन एसेस प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के पांचवें सत्र में लखनऊ चरण के पहले मैच में अपना अभियान शुरू करेगी। लखनऊ चरण के मुकाबले बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी में खेले जाएंगे। बालीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू की सह-स्वामित्व वाली यह टीम शनिवार को मुंबई रॉकेट्स के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगी।

लखनऊ चरण के पहले मैच में मुंबई राकेट्स से होगी टक्कर

क्रिस एडकॉक की कप्तानी वाली इस टीम में में भारतीय पुरुष डबल्स के चिराग शेट्टी भी मौजूद है। वह इंडोनेशिया के हेंड्रा सेतियावान के साथ जोड़ी बनायेंगे जो बीजिंग ओलंपिक के  स्वर्ण पदक विजेता और विश्व नंबर दो हैं। टीम के लिए पुरुष सिंगल्स की कमाल सिंगापुर के युवा खिलाड़ी लोह कीन यु संभालेंगे। 22 साल के लोह विश्व रैंकिंग में 36वें स्थान पर है।

उन्होंने 2019 में दो बार के ओलंपिक चैंपियन लिन डैन को फाइनल में हराकर थाईलैंड मास्टर्स काा खिताब जीता था। उनके साथ जापान के 29 वर्षीय काजुमासा साकाई भी टीम में है जो 2018 थॉमस एंड उबेर कप में रजत पदक विजेता जापान टीम में थे। टीम से मिक्स डब्ल्स में क्रिस और गैब्रियल एडकॉक की अनुभवी जोड़ी पर निगाह होगी।

दो बार राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक विजेता यह जोड़ी विश्व रैंकिंग में 12वें स्थान पर है। महिला सिंगल्स में मुग्धा अग्रे और रितुपर्णा दास के रूप में दो भारतीय नवोदित शटलर भी होंगे। वहीं पुरुष सिंगल्स मे 21 साल के मिथुन मंजूनाथ और मिक्स डब्ल्स में 22 वर्षीय एम.आर.अर्जुन जैसे भारतीय युवा भी शामिल है ।

वहीं पुणे व मुंबई की टीमों के साथ अवध वारियर्स ने भी आज बैडमिंटन अकादमी के कोर्ट पर अभ्यास सत्र में पसीना भी बहाया। कल के मैच में पुणे सेवन एसेस से लोह कीन, रितुपर्णा दास, थी ट्रांग, चिराग शेट्टी, क्रिस एडकॉक, कुहू गर्ग और मुम्बई रॉकेट्स से पी कश्यप, ली डांग क्यून, जेसिका पुग, कम गी जुंग, प्रणय जेरी खेलने उतरेंगे।

टीम की ओनर फिल्म अभिनेत्री तापसी पुन्नू ने टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताते हुए कहा कि हमने ऐसी टीम बनाई है जिसमें युवा और अनुभव दोनों का संयोजन है। हम हमेशा से युवाओं को मौका देने में विश्वास रखते रहे हैं।

Related Articles

Back to top button