स्पोर्ट्स

पीबीएल : मुम्बई रॉकेट्स की जीत में चमके समीर और एंटोनसेन

पुणे. समीर वर्मा और आंद्रेस एंटोनसेन के बेहतरीन खेल की बदौलत मुम्बई रॉकेट्स ने सोमवार को श्री छत्रपति शिवाजी  स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स स्टेडियम में खेले गए वोडोफोन प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के अपने चौथे मुकाबले  में  अवध वॉरियर्स को हरा दिया. रॉकेट्स के लिए श्रेयसी परदेसी पहला मुकाबला हार गईं लेकिन किम जी जुंग और ली योंग  क्वेई  की जोड़ी ने ट्रम्प मैच अपने नाम करते हुए अपनी टीम को 2-2 की बराबरी दिला दी. श्रेयसी को बेईवेंग  झांग ने ट्रम्प मैच में  हराते हुए वॉरियर्स को 2-0 की बढ़त दिलाई थी.

इसके बाद रॉकेट्स के कप्तान आंद्रेस एंटोनसेन ने पुरुष एकल मुकाबले में वॉरियर्स के सोन वान हो को हराते हुए अपनी टीम को  3-2 की बढ़त दिलाई और फिर समीर वर्मा ने दूसरे पुरुष एकल मैच में वॉरियर्स के ली क्वोंग केयुन को हराते हुए अपनी टीम  को 4-2 की अजेय बढ़त दिला दी. चार मैचों में यह रॉकेट्स की दूसरी जीत है। उसने अपने पहले मैच में दिल्ली डैशर्स को 5-0  से  हराया था लेकिन इसके बाद उसे नार्थईस्टर्नवॉरियर्स के हाथों 1-4 और फिर पुणे 7 एसेस के हाथों 3-4 से हार मिली थी.

बहरहाल वॉरियर्स के लिए दिन की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में हुई. उसकी ओर से महिला एकल मुकाबला खेल रहीं बेईवेंग झांग ने ट्रम्प मैच जीतते हुए दो अंक उसकी झोली में डाल दिए. झांग ने अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए मुम्बई  रॉकेट्स  की  श्रेयसी  परदेसी  को 15-10, 15-10 से हराया. दूसरे मुकाबले को जीतकर हालांकि रॉकेट्स ने 2-2  की  बराबरी कर ली. उसके लिए किम जी जुंग और ली योंग क्वेई ने ट्रम्प मैच अपने नाम किया. किम और ली ने इस पुरुष युगल  मुकाबले में वॉरियर्स ली  वांग और एमआर अरुण को 15-7,   15-9 से हराया.

तीसरे मुकाबले (पुरुष एकल) में वॉरियर्स के सोन वान हो और रॉकेट्स के कप्तान आंद्रेस एंटोनसेन का सामना हुआ. हो ने  पहला  गेम 15-8 से अपने  नाम  करते हुए अपने इरादे जाहिर किए लेकिन एंटोनसेन ने इसके बाद शानदार वापसी की और दूसरा  तथा तीसरा गेम अपने नाम करते हुए अपनी टीम को 3-2 से आगे कर दिया. एंटोनसेन ने यह मैच 8-15, 15-11, 15-14 से जीता. एक समय दोनों खिलाड़ी 14-14 की बराबरी पर थे लेकिन एंटोनसेन ने निर्णायक अंक लेते हुए अपनी  टीम को आगे कर दिया.

ऐसे में चौथा मुकाबला निर्णायक साबित होने जा रहा था. दिन  के  इस  दूसरे  पुरुष  एकल मैच में वॉरियर्स के ली क्वोंग केयुन ने रॉकेट्स के भारतीय स्टार समीर वर्मा  की चुनौती स्वीकार की. समीर ने अपनी टीम की जरूरत को ध्यान में रखते हुए पहला गेम  आसानी से 15-11 से अपने नाम किया लेकिन ली भी कम नहीं थे. दूसरा  गेम 15-8  से  अपने नाम करते हुए उन्होंने हिसाब  बराबर  किया  और  मुकाबले  को  निर्णायक  गेम  में ले गए. समीर ने तीसरे गेम में अपना संयम बनाए रखा और ली के खिलाफ कुछ  अच्छे शॉट्स लगाते हुए 15-11 से जीत हासिल कर अपनी टीम को 4-2 की अजेय बढ़त  दिला दी.

पांचवां और अंतिम मुकाबला मिश्रित युगल था जो एक लिहाज से औपचारिक रह गया था क्योंकि इसमें जीत हासिल करने  के बावजूद वॉरियर्स को कोई फायदा नहीं होने  वाला था. इस मुकाबले में वॉरियर्स के लिए मथायस क्रिस्टेनसेन और अश्विनी पोनप्पा तथा  रॉकेट्स के लिए पियाजेबादिया और किम जी जुंग का सामना हुआ.

Related Articles

Back to top button