स्पोर्ट्स

बाबर आजम की कप्तानी पर पीसीबी ने दिया ये बयान

स्पोर्ट्स डेस्क : न्यूजीलैंड दौरे पर गयी पाक टीम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. पाक टीम पर पहले कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने के आरोप फिर प्लेयर्स के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद अब पाक कप्तान बाबर आजम पर हाल ही में एक महिला द्वारा यौन उत्पीड़न और शारीरिक प्रताड़ना के आरोप लगाए थे जिसके बाद कहा जा रहा था कि आजम को कप्तानी से हटना पड़ सकता है. हालांकि इस कयास पर विराम लगाते हुए पीसीबी ने संकेत दिया कि आजम लंबे टाइम तक कप्तान रहेंगे.

ये भी पढ़े : विवादों में घिरे बाबर आजम, इस महिला ने लगाया दुष्कर्म का गंभीर आरोप

इस बारे में क्रिकइंफो को पीसीबी के सीईओ वसीम खान ने बताया कि जब तक वो और चेयरमैन एहसान मनी है, तब तक बाबर कप्तान रहेंगे. खान ने यूटयूब चैनल क्रिकेट बाज को बताया कि हमारे बेहतरीन बल्लेबाजो में से एक युवा और मानसिक तौर पर मजबूत आजम तीनों फॉर्मेट की कप्तानी कर सकते है. वसीम खान के अनुसार ये बाबर के साथ आगे बढ़ाने का टाइम है और वो टेस्ट में भी अच्छे कप्तान है.

हाल ही में पाकिस्तान टेस्ट टीम के कप्तान बने बाबर पहले से वनडे और टी-20 में कप्तान हैं. जिन पर एक पाकिस्तानी महिला ने शोषण का आरोप लगाया था. इस बारे में एक पाकिस्तानी चैनल के अनुसार महिला का दावा था कि, बाबर ने 10 वर्ष तक उसका शोषण किया और उन्हें गर्भवती किया और जब वो पाक टीम में नही थे. तब वो उनका खर्चा उठाती थी लेकिन बाबर उनसे शादी का वादा कर मुकर गए और उन पर गर्भपात के लिये दबाव बनाया था.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button