उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राज्य

PCS 2015 का रिजल्ट घोषित, इलाहाबाद के सिद्धार्थ बने टॉपर

pcs-2014-exam-result-announced-5626b47202e6b_exlstदस्तक टाइम्स एजेंसी/उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस सामान्य एवं विशेष चयन परीक्षा-2015 का अंतिम परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया।
इसमें इलाहाबाद के सिद्धार्थ यादव पहले, प्रतापगढ़ के मंगलेश दुबे दूसरे एवं अंबेडकरनगर के प्रशांत तिवारी तीसरे स्थान पर रहे। तीनों का चयन एसडीएम के पद पर हुआ है।

एसडीएम में 11वें पद पर चयनित वान्या सिंह महिलाओं में पहले स्थान पर रहीं। वहीं एसडीएम पद पर तेरहवें स्थान पर इलाहाबाद की शुभांगी शुक्ला का चयन हुआ है।

आयोग की ओर से घोषित परिणाम में एसडीएम के 22 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। उप पुलिस अधीक्षक के पद पर 16 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। इसमें अतुल अंजान त्रिपाठी पहले स्थान पर रहे हैं।

असिस्टेंट कमिश्नर कामर्शियल टैक्स के पद पर 114 अभ्यर्थी चुने गए हैं। खंड विकास अधिकारी के 16 पदों में सर्वज्ञ मिश्र पहले स्थान पर रहे। बीएसए एवं एडीआईओएस के तीन पदों में प्रवीण कुमार तिवारी पहले स्थान पर रहे। असिस्टेंट कमिश्नर इंडस्ट्री के 84 पदों में प्रवीण कुमार सिंह पहले स्थान पर रहे।

डिप्टी सप्लाई आफिसर के नौ पदों पर उमेश चंद्र मिश्र पहले, जिला प्रोबेशन आफिसर के आठ पदों में योगेश प्रताप मिश्र पहले, कामर्शियल टैक्स आफिसर के 55 पदों में पंकज तिवारी पहले, असिस्टेंट लेबर कमिश्नर के तीन पदों में नासिर खान पहले, नायब तहसीलदार के 62 पदों में रवि कुमार सिंह पहले, जिला बैकवर्ड क्लास आफिसर के 10 पदों में राजीव त्रिपाठी पहले, कृषि सेवा अनुभाग के तीन पदों में सुमित कुमार सिंह पहले, सब रजिस्ट्रार के 27 पदों में प्रभाष सिंह पहले, ट्रेजरी आफिसर के नौ पदों पर अभिषेक शुक्ल पहले स्थान पर रहे।

हार्टीकल्चर आफिसर के दो, सीनियर लेक्चरर के एक, हार्टीकल्चर आफिसर ग्रेड-टू के� एक, एआरटीओ के दो, वर्क आफिसर के 24 पद जिला विकलांग कल्याण अधिकारी के 12 पद, जिला होमगार्ड कमांडेंट के तीन, डीपीआरओ के आठ, जिला सोशल वेलफेयर के दो, असिस्टेंट कंट्रोलर के तीन, असिस्टेंट इम्प्लायमेंट आफिसर के 12 पदों पर भी अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।

डीपीआरओ के आठ, जिला सोशल वेलफेयर के दो, असिस्टेंट कंट्रोलर के तीन, असिस्टेंट इम्प्लायमेंट आफिसर के 12 पदों पर भी अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।

आयोग की ओर से घोषित परिणाम में� कुल 530 पदों के सापेक्ष 521 पदों पर चयन हुआ है। आयोग की ओर से इन पदों के लिए साक्षात्कार 22 दिसंबर से 24 फरवरी के बीच हुए थे। पीसीएस 2015 का परिणाम शुरू से विवादों में रहा।

इसके लिए पहली बार 29 मार्च को प्रारंभिक परीक्षा हुई थी। एक प्रश्नपत्र निरस्त होने के बाद इसके लिए 10 मई को दोबारा परीक्षा कराई गई थी। परीक्षार्थियों ने पीसीएस-2015 को लेकर लंबे समय तक आंदोलन चलाया था।

 
 
 
 

Related Articles

Back to top button