फीचर्डराष्ट्रीय

PDP नेता अब्दुल गनी की गोलीबारी से हुई मौत

पुलवामा। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में पीडीपी के नेता अब्दुल गनी घायल हो गए थे। उन्हें चिकित्सालय में उपचार दिया जा रहा था मगर अस्पताल में ही उनकी मृत्यु हो गई। मिली जानकारी के अनुसार वे श्रीनगर में पीडीपी नेताओं से भेंट करने जा रहे थे इसी दौरान आतंकियों ने उनके वाहन पर फायरिंग कर दी। फायरिंग में वे गंभीररूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के रोहमू गांव में आतंकियों द्वारा गोलीबारी कर अब्दुल गनी पर हमला कर दिया।

PDP नेता अब्दुल गनी की गोलीबारी से हुई मौत

इस दौरान उन्हें चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया था। मिली जानकारी के अनुसार आतंकियों ने राजपोरा क्षेत्र के कस्बायर में फायरिंग की थी। पीडीपी नेताओं पर होने वाले हमले में यह तीसरा हमला था। इसके पहले पीडीपी नेता बशीर अहमद डार और उनके चचेरे भाई अल्ताफ अहमद डार पर राजपोरा क्षेत्र में हमला हुआ था। 

ये दोनों फायरिंग में घायल हो गए थे । घायलों को गंभीर हालत में पुलवामा ले जाया गया था। मगर कुछ समय बाद बशीर को बचाया नहीं जा सका था। गौरतलब है कि हिंसा के हालात श्रीनगर में उपचुनाव के दौरान ही पैदा हो गए थे। वोटिंग के दौरान जमकर हिंसा हुई थी। ऐसे में लगभग 7.14 प्रतिशत ही मतदान हुआ था। घाटी में बढ़ती हिंसा को लेकर यह बात सामने आई है कि एक कश्मीरी युवक को वाहन पर बांधकर घुमाने का वीडियो वायरल होने के बाद हिंसा भड़क गई। इस मामले के सामने आने के बाद घाटी में हिंसा की स्थिति है। सुरक्षाबल राज्य में शांति कायम करने का प्रयास कर रहा है।

Related Articles

Back to top button