अन्तर्राष्ट्रीय

पेंटागन के दस्तावेज लीक से अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा

न्यूयोर्क : अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के केंद्र पेंटागन से लीक हुए गुप्त दस्तावेजों का मसला अब बाइडन प्रशासन के गले की फांस बनता जा रहा है। पेंटागन के अधिकारियों ने यह माना कि इन डॉक्यूमेंट्स का लीक होना अमेरिकी की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा करता है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही पेंटागन ने कहा था कि यूक्रेन युद्ध से जुड़े उसके कई दस्तावेज लीक हो गए हैं। इसे लेकर विभाग ने जांच भी बिठाई है।

बताया गया है कि इस मामले की जांच अमेरिका के न्याय मंत्रालय की ओर से की जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जो दस्तावेज लीक हुए हैं, वे सिर्फ रूस और यूक्रेन युद्ध से ही नहीं जुड़े हैं, बल्कि अमेरिका की आंतरिक सुरक्षा और अमेरिका के साथी देशों के बारे में भी अति-संवेदनशील जानकारी वाले हैं। अमेरिका के रक्षा मंत्रालय में सार्वजनिक मामलों के उपमंत्री क्रिस मीघर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जो भी दस्तावेज ऑनलाइन वायरल हुए हैं, वे राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर जोखिम पैदा करते हैं और उनसे गलत सूचना फैलने का खतरा भी पैदा हो गया है।

उन्होंने कहा, “हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे कि यह लीक कैसे हुआ, साथ ही इससे कितना नुकसान हुआ है। इसके अलावा यह जांच भी की जा रही है कि किस तरह की सूचना लीक हुई है और किस-किस के पास पहुंच चुकी है।” गौरतलब है कि बीते दिनों में ट्विटर, टेलीग्राम और डिस्कॉर्ड जैसी सोशल मीडिया साइट्स पर कुछ दस्तावेजों की फोटोज वायरल हुई हैं, जिन्हें पेंटागन के लीक दस्तावेज बताया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह दस्तावेज पिछले एक महीने से वायरल हो रहे हैं, हालांकि मीडिया की नजर में यह पिछले हफ्ते ही आए हैं।

मीघर ने इस बात पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि जो दस्तावेज मीडिया में वायरल हुए हैं, वे असली हैं या नहीं। हालांकि, उन्होंने यह कहा कि जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं, वे कुछ संवेदनशील जानकारी लीक करती दिख रही हैं। पेंटागन की एक टीम इन डॉक्यूमेंट्स की विश्वसनीयता परख रही है। उन्होंने कहा कि जो फोटोज वायरल हुई हैं, उनमें दस्तावेजों को उसी फॉर्मेट में दिखाया गया है, जिसमें हम अपने वरिष्ठ नेताओं को रूस और यूक्रेन से जुड़े अभियानों को लेकर अपडेट देते थे। इसके अलावा हमारे खुफिया अपडेट भी इसी तरह के डॉक्यूमेंट्स में दिए जाते हैं। हालांकि, वायरल तस्वीरों में कुछ छोटे बदलाव भी दिख रहे हैं।

Related Articles

Back to top button