टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराज्य

ग्वालियर : शहर में नाइट कर्फ्यू, चाय की चुस्की को तरसे लोग

ग्वालियर : शहर में नाइट कर्फ्यू, चाय की चुस्की को तरसे लोग

ग्वालियर: कोविड संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के पांच शहरों के साथ ही ग्वालियर में भी रात दस से सुबह छह बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। रविवार को पौने दस बजे ही पुलिस चौराहों पर पहुंच गई और दुकानें बंद कराने के साथ ही लोगों को खदेड़ दिया, जिससे दस बजे शहर की सड़कें खाली हो गईं।

रात में कई स्थानों पर लगने वाले चाय के ठेले भी पुलिस ने बंद करा दिए। चाय के ठेले बंद होने से रात में ड्यूटी करने वाले चाय तक के लिए तरस गए। शहर के कुछ हिस्सों में पुलिस की गैर-मौजदूगी के चलते देर रात तक लोगों की चहल-पहल बनी रही।

यह भी पढ़े: मुख्यमंत्री आज स्व-सहायता समूहों को वितरित करेंगे 150 करोड़ रुपये का ऋण 

शनिवार की रात से शहर में रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू हुआ है। पहली रात पुलिस ने कड़ाई शुरू कर दी थी और रविवार को भी पुलिस को बाजार बंद कराने पड़े। रात 10 बजने से पहले ही शहर के सभी थानों की पुलिस सड़कों पर निकल आई और जो भी सड़क पर दिखा, उसे खदेड़ दिया।

जो प्रेम से समझा उसे प्रेम से समझाया और जिसने ऐंठ दिखाई उसे उसी तरीके से बताया गया। रात दस बजे तक पुलिस ने सभी बाजार बंद कराकर लोगों को उनके घरों के लिए रवाना कर दिया।

रात में नर्सिंग होम में काम करने वाले तथा यहां पर भर्ती मरीजों के परिजन तथा अन्य घूमने-फिरने वाले चाय के शौकीन लोग चाय की चुस्की के लिए भटकते देखे गए, लेकिन पहले से तैयारी किए बैठी पुलिस ने महाराज बाड़ा, दाल बाजार, रेलवे स्टेशन व बस स्टैण्ड पर एक भी चाय के ठेले को लगने ही नहीं दिया।

देर रात जो भी वाहन सड़क पर मिला, पुलिसकर्मियों ने उनको रुकवाया और पूछताछ के बाद सख्त हिदायत दी। बगैर कारण जो लोग मिले, उन्होंने माफी मांगी और जो काम से निकले थे उन्हें पुलिस ने जाने दिया।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org  के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए  https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल  https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये  www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।   

Related Articles

Back to top button