टॉप न्यूज़राजनीतिराज्य
‘जनता ने किसी को बहुमत नहीं दिया, जनादेश मोदी के खिलाफ’, चुनावी नतीजों के बीच बोले कांग्रेस अध्यक्ष खरगे
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार को कहा कि इस लोकसभा चुनाव का परिणाम जनता और लोकतंत्र की जीत है तथा यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की राजनीतिक एवं नैतिक हार है। खरगे ने कहा, ‘‘यह जनता का परिणाम है। यह जनता की जीत है, लोकतंत्र की जीत है। हम पहले से कह रहे थे कि यह लड़ाई मोदी बनाम जनता थी।” उनका कहना था, ‘‘18वीं लोकसभा के इस चुनाव में हमने विनम्रता से जनमत को स्वीकार किया है।
इस बार जनता ने किसी एक दल को पूर्ण बहुमत नहीं दिया। खासकर सत्ताधारी भाजपा ने एक व्यक्ति और एक चेहरे के नाम पर वोट मांगा था।” खरगे ने कहा, ‘‘यह प्रधानमंत्री की राजनीतिक और नैतिक हार है। यह उनकी बहुत बड़ी हार है।”