टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

क्रैश हैलीकॉप्टर से जले हुए शरीर के साथ कूदे थे लोग, चश्मदीद ने सुनाया माैत का आंखों देखा मंजर

नई दिल्ली: देश के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत तथा 11 अन्य लोगों की आज वायु सेना के एक हैलीकॉप्टर के तमिलनाडु के कुनूर में दुर्घटनाग्रस्त होने से मौत हो गई। वायु सेना ने एक ट्वीट कर यह जानकारी दी। हेलिकॉप्टर में सवार ग्रुप कैप्टन वरूण सिंह इस दुर्घटना में घायल हुए हैं और उनका वैलिंगटन स्थित सैन्य अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। इस हादसे का एक चश्मदीद सामने आया है।

चश्मदीद कृष्णास्वामी ने बताया, ‘मैंने एक तेज आवाज सुनी, जब मैं यह देखने के लिए बाहर आया कि क्या हुआ था, तो मैंने देखा कि हैलीकॉप्टर एक पेड़ से टकरा गया था। एक बहुत बड़ा आग का गोला था और फिर यह दूसरे पेड़ से टकरा गया, मैंने दो-तीन लोगों को हैलीकॉप्टर से कूदते हुए देखा, वे पूरी तरह जल गए थे और हैलीकॉप्टर से गिरने लगे।’ कृष्णास्वामी ने कहा कि मैंने आसपास के लोगों को बुलाया और हमने विमान हादसे में घायल लोगों की मदद करने की कोशिश की, हमने कंबलों और पानी से आग बुझाने की कोशिश की, हम घायलों को स्ट्रैचर से सड़क तक ला रहे थे, इसके बाद दमकल विभाग और अन्य इमरजेंसी सेवाओं को सूचित किया गया।’

घटनास्थल पर सबसे पहले पहुंचने वाले कृष्णास्वामी के मुताबिक जिस जगह हेलिकॉप्टर गिरा, वहां से उनका घर महज 100 मीटर दूर है। घटना दोपहर करीब 12 बजकर 20 मिनट पर हुई। कृष्णा ने कहा- मैंने जैसे ही आवाज सुनी, मैं उस दिशा में भागा। पहली नजर में वहां सिर्फ आग और धुआं ही था। आग की लपटें मेरे घर की ऊंचाई से ज्यादा थीं। इलाके में रहने वाला कुमार नाम का लड़का दौड़कर पुलिस और फायर ब्रिगेड के पास सूचना देने गया। पेड़ों के बीच गिरे हेलिकॉप्टर में से दो या तीन लोग बाहर गिरते भी दिखे। सभी के शरीर में आग लगी हुई थी।

Related Articles

Back to top button