राजस्थानराज्य

कांग्रेस के CM चेहरे के तौर पर पायलट से ज्‍यादा गहलोत को पसंद करते हैं राजस्‍थान के लोग

नई दिल्ली : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अभी भी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के सीएम चेहरे के रूप में राज्‍य के 40 प्रतिशत से अधिक लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं, जबकि उनके पूर्व डिप्टी सचिन पायलट को 29.7 प्रतिशत लोगों ने पसंद किया है। एक जनमत सर्वेक्षण में यह बात सामने आई है।

राज्‍य के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में 26 जून से 25 जुलाई के बीच 14,085 लोगों के बीच कराये गये एबीपी-सीवोटर ओपिनियन पोल के अनुसार, 40.6 प्रतिशत लोगों के लिए गहलोत कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद का पसंदीदा चेहरा बने हुए हैं। सर्वे में पूछा गया था कि कांग्रेस को किसके चेहरे पर चुनाव लड़ना चाहिए।

सर्वे रिपोर्ट में कहा गया है कि 33.3 फीसदी भाजपा समर्थक भी चाहते हैं कि गहलोत कांग्रेस का सीएम चेहरा बनें। वहीं कांग्रेस समर्थकों में 54.7 फीसदी और अन्‍य में 30.1 फीसदी लोग मौजूदा मुख्‍यमंत्री को सीएम चेहरा के रूप में पसंद करते हैं।

सर्वे में कहा गया है कि पायलट को कांग्रेस के सीएम चेहरे के तौर पर 29.7 फीसदी लोग पसंद करते हैं। भाजपा समर्थकों में 30.9 फीसदी ने उनके पक्ष में मत दिया। सर्वे में दावा किया गया है कि कांग्रेस के 28 फीसदी लोग पायलट को सीएम का चेहरा बनाना चाहते हैं, जबकि अन्य में 28.8 फीसदी लोग भी चाहते हैं कि पायलट मुख्यमंत्री का चेहरा बनें।

इसमें कहा गया है कि 23.3 प्रतिशत लोग कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के चेहरे के रूप में गहलोत या पायलट को नहीं चाहते हैं। भाजपा के 28.1 फीसदी लोग, कांग्रेस के 13.5 फीसदी लोग और अन्‍य में 32.9 फीसदी लोग गहलोत या पायलट में से किसी को भी कांग्रेस का सीएम चेहरा नहीं चाहते हैं। राज्‍य में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। कांग्रेस यहां हर पांच साल में सरकार बदलने की परंपरा को तोड़ने की कोशिश कर रही है। भाजपा भी राज्य में वापसी की कोशिश में है।

Related Articles

Back to top button