राज्य

गुजरात में आया भूकंप सहम गए लोग

अहमदाबाद: गुजरात में राजकोट के पास गोंडल में बुधवार (8 दिसंबर) सुबह भूकंप के झटके महसूस हुए है। रिक्टर स्केल पर जिसकी तीव्रता 3.4 मैग्निट्यूड आंकी जा चुकी है। भूकंप आने की सूचना मिलते ही लोगों में कोहराम मच गया। वे अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए।

जहां इस बात का पता चला है कि भूकंप के लिहाज से कई क्षेत्र संवेदनशील श्रेणी में आते हैं। इसमें सबसे अधिक खतरनाक सिस्मिक जोन 5 है, जहां आठ से नौ तीव्रता वाले भूकंप के आने की आशंका बनी रहती है। गुजरात सिस्मिक जोन 3 में आता है, जो मध्यम खतरनाक श्रेणी का होता है। इसमें भूकंप की तीव्रता सात या उससे कम हो जाता है।

गुजरात के अतिरिक्त इस श्रेणी में केरल, गोवा, लक्षदीप, यूपी और पश्चिम बंगाल के बचे हुए क्षेत्र, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक के क्षेत्र आते हैं।

Related Articles

Back to top button