लोगों की समस्याएं पहल के आधार पर होगी हल : एसएसपी
मालेरकोटला: एसएसपी जिला मालेरकोटला भूपिंदर सिंह सिद्धू द्वारा आज पहली प्रेस वार्ता की। इस अवसर पर डीएसपी जतिन बंसल के अलावा पुलिस प्रशासन के अन्य उच्चाधिकारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि बैच 1993 के पीपीएस अधिकारी सिद्धू को पंजाब के 23वें जिले मालेरकोटला में पांचवें एसएसपी नियुक्त किए गए है। इनसे पहले पंजाब के 23वें जिले मालेरकोटला में की पहली एसएसपी मैडम कंवरदीप कौर, डॉ. रवजोत ग्रेवाल द्वितीय, मैडम अल्का मीना तृतीय और मैडम अवनीत कौर सिद्धू बतौर एसएसपी अपनी सेवाएं निभा चुकीं हैं, बता दें कि सिद्धू मालेरकोटला के पहले पुरुष एसएसपी हैं। इस मौके पर मीडिया से साथ बातचीत करते हुए जिला पुलिस प्रमुख ने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिशा-निर्देशों के तहत नशा मुक्त पंजाब बनाने, के लिए विशेष मुहिम चलाई गई है। जिसमें लोगों का सहयोग अति ज़रूरी है। लोगों की समस्याएं पहल के आधार पर हल करना, लॉ एण्ड ऑर्डर मैन्टैन रखना और नशों की रोकथाम उन की मुख्य प्राथमिकता होगी।
जि़ले में अमन, शान्ति और भाईचारक सांझ को मज़बूत करना भी जि़ला पुलिस प्रशासन की प्रमुखता रहेगी। उन्होंने आगे बताया कि पुलिस आम लोगों की दोस्त और शुभचिंतक है, इस लिए हमें सभी को मिल कर नए, हंसते-बसते, तंदरुस्त पंजाब/समाज को सृजना करने में हम सभी को अपना-अपना योगदान देना होगा। उन्होंने कहा कि किसी को भी अमन-कानून को भंग करने की इजाज़त नहीं दी जाएगी। कानून व्यवस्था को भांग करने वाले व्यक्ति के खि़लाफ़ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने शहर में नशे/स्नैचिंग/चोरियों और साईबर क्राइम आदि को ख़त्म करने की बात करते हुए कहा कि पंजाब पुलिस की तरफ से सख्त अभियान शुरु किया गया है। लोगों के सहयोग के साथ इन बुराईयों को जड़ से ख़त्म किया जाएगा। एस.एस.पी ने मीडिया से सहयोग की मांग करते हुए कहा कि नशे हमारे समाज को दीमक की तरह खा रहे हैं, हमें सभी को एकजुट होकर इस दीमक से लडऩे की आवश्यकता है। उन्होंने आगे कहा कि यदि किसी को कहीं नशे की बिक्री होने के बारे पता चलता है तो वह उस की जानकारी पुलिस प्रशासन के साथ साझा करे और जानकारी देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा। शहर में ट्रैफिक़ व्यवस्था और अवैध कब्जों को हटाने की बात करते हुए कहा कि स्थानीय प्रशासन और लोगों के सामूहिक सहयोग से यातायात को सुचारू रखने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे ताकि आवागमन के दौरान लोगों को किसी प्रकार की परेशानी पेश न पेश आए। टू-वील्हर, बिना नंबर प्लेटों के वाहन और चोरी के वाहन आदि विरुद्ध सख़्ती के साथ कार्यवाही की जाएगी और पुलिस नाकों पर पूरी मुस्तैदी रखी जाएगी और समाज विरोधी तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा। एस.एस.पी ने कहा कि लोगों की समस्याएं पहल के आधार पर हल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी और हर नागरिक की बिनती को उनके दफ़्तर में पूरा मान-सम्मान से सुनी जाएगी। लोगों को न्याय दिलाना पुलिस प्रशासन की पहल होगी व समाज विरोधी तत्वों विरुद्ध नुकेल और कसी जाएगी यदि कोई अधिकारी/कर्मचारी समाज विरोधी तत्वों कुछ देता या रिश्वत लेता पाया गया तो उसके विरुद्ध बतौर कर्मचारी सख्त अनुशासनी कार्रवाई की जाएगी।