उत्तर प्रदेशलखनऊ

लॉकडाउन का पालन करते हुए रमजान में करें इबादत

बाराबंकी: पूरे विश्व पर कोरोना का खतरा मंडरा रहा है। सभी धर्मों के लोगों ने पूरे विश्व में अपने पर्व और धार्मिक गतिविधियों से परहेज़ किया है। कोरोना से बचाव के लिये लॉकडाउन का पालन करते हुऐ सोशल डिस्टेंसिंग अपनाते हुऐ नमाज़ और तराबी अपने घर पर ही करे। उक्त अपील पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा बीती रात को रमजान का चाँद दिखने के रमजान का महीना शुरू होने पर सभी जनपद वासियो से की! एसपी ने वीडियो के माध्यम से अपील में कोरोना से बचने के लिये सोसल डिस्टेंसिंग को फॉलो करने पर जोर दिया।

उन्होंने कहा की घरो में भी सोसल डिस्टेंसिग जरूरी है। सोशल डिस्टेंसिंग ही कोरोना से बचने का सबसे आसान उपाय है। लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी भी एसपी द्वारा देते हुऐ अपनी बात पूरी की! इससे पूर्व शाम ढलते ही सीओ सिटी की अगुवाई में कोतवाली क्षेत्र के सभी मुख्य मार्गो से फ्लैग मार्च निकालते हुऐ रमज़ान की बधाई देते हुऐ सोशल डिस्टेंसिंग का अनुसरण करके तराबी सुनने और नमाज़ अता करने की गुजारिश की गयी। जिसमे कोतवाली प्रभारी पंकज सिंह, महिला थाना प्रभारी, सिटी चौकी इंचार्ज अमित पाण्डेय सहित सभी चौकी प्रभारी और पुलिस बल शामिल रहा।

Related Articles

Back to top button