उत्तराखंडराज्य

पौड़ी गढ़वाल : चुनाव ड्यूटी में तैनात कार्मिकों ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से किया मतदान

पौड़ी : विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के तहत आज कलेक्ट्रेट में चुनाव ड्यूटी में तैनात कार्मिकों द्वारा पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने मतदान स्थल का निरीक्षण किया। उन्होेंने संबंधित कार्मिकों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विधानसभा वार पोस्टल बैलेट को बॉक्स में जमा करें। साथ ही उन्होंने कहा कि मतदान करते समय चुनाव ड्यटी आदेश तथा पहचान पत्र भी लिफापे के अंदर एकत्रित करें। उन्होंने संबंधित विधानसभा के आरओ को निर्देशित किया कि जिन कार्मिकों द्वारा पोस्टल बैलेट से मतदान किया गया है उसे सुव्यवस्थित रूप से रखना सुनिश्चित करें। चुनाव ड्यूटी में तैनात कार्मिकों का आज से तीन दिवसीय तक पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किया जाएगा।

नोडल अधिकारी अमरेंद्र चौधरी ने अवगत कराया कि जनपद पौड़ी गढ़वाल के समस्त विधानसभाओं हेतु 02, 03 तथा 04 फरवरी,2022 तक चुनाव ड्यूटी में तैनात कार्मिक पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने संबंधित विधानसभा के लिये मतदान कर सकते हैं। जिससे लिये नये कलेक्ट्रेट भवन में विधानसभा वार अलग-अलग बॉक्स बनाये गये हैं। कहा कि कार्मिकों द्वारा पोस्टल बैलेट के साथ पचहान पत्र तथा फार्म-12 भरकर जमा करना होगा। उन्होंने कहा कि प्रातः 09:00 बजे सायं 06:00 बजे कार्मिक मतदान कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि चुनाव ड्यूटी में अन्य जनपदों के तैनात कार्मिकों के लिये इनक्वारी सेंटर में बैलेट पेपर के साथ ही पहचान पत्र तथा फार्म-12 भरकर जमा करना होगा। जिससे संबंधित नोडल अधिकारी उनका पोस्टल बैलेट उनके जनपद के संबंधित आरओ को भेज सकेंगे।

Related Articles

Back to top button