पेशावर-दुबई फ्लाइट में अचानक अजीबोगरीब हरकतें करने लगा पाकिस्तानी यात्री, एयरलाइंस ने किया ब्लैकलिस्ट
इस्लामाबाद ; पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) की पेशावर-दुबई फ्लाइट में एक यात्री ने जमकर हंगामा किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यात्री ने अचानक अजीबोगरीब हरकतें करनी शुरू दीं। वह पहले सीटों पर घूंसे मारने लगा और फिर विमान की खिड़की पर जोर-जोर से लात मारने लगा। इसके बाद फ्लाइट के क्रू मेंबर्स के साथ बहस करने लगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना पीआईए की फ्लाइट संख्या पीके-283 में हुई। यात्री सबसे पहले फ्लाइट के क्रू मेंबर्स से झगड़ने लगा। फिर उसने अजीबोगरीब हरकतें करना शुरू कर दिया। उसने विमान में सीटों को धक्का देना शुरू कर दिया, फिर खिड़की को लात मारकर नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। फिर अपना चेहरा नीचे करके फर्श पर लेट गया। फ्लाइट अटेंडेंट्स ने जब हस्तक्षेप किया तो उसने उन पर भी हमला कर दिया।
रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि स्थिति को किसी तरह नियंत्रित किया गया। यात्री को विमानन कानून के अनुसार उसकी सीट से बांध दिया गया। प्रोटोकॉल के अनुसार फ्लाइट के कैप्टन ने दुबई के एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (ATC) से संपर्क किया और सुरक्षा मांगी। दुबई हवाई अड्डे पर उतरते ही यात्री को सुरक्षा अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया। पीआईए के अधिकारियों के मुताबिक यह घटना 14 सितंबर को हुई थी। एयरलाइन ने यात्री को ब्लैकलिस्ट कर दिया था।