मध्य प्रदेश

आजीवन अपराजेय योद्धा रहे पेशवा बाजीराव प्रथम : कृषि मंत्री पटेल

भोपाल: किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने पेशवा बाजीराव की 282वीं पुण्य-तिथि पर खरगोन जिले के रावेरखेड़ी स्थित समाधि-स्थल पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किये। उन्होंने कहा कि पेशवा बाजीराव प्रथम आजीवन अपराजेय योद्धा रहे। उन्होंने मातृभूमि और संस्कृति की रक्षा में अपना जीवन न्यौछावर किया।

मंत्री पटेल ने कहा कि पेशवा बाजीराव प्रथम की पुण्य-तिथि पर हमें मातृभूमि की रक्षा के लिये दृढ़-संकल्पित होकर सतत कार्य करने चाहिये। पेशवा बाजीराव ने 20 वर्षों तक लगातार शासन किया। लगभग 40 वर्ष की आयु में देह त्यागने तक उन्होंने लगभग 40 युद्ध लड़े और सभी में अपराजेय रहे।

मंत्री पटेल ने कहा कि अपराजेय योद्धा की स्मृतियों को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिये रावेड़खेड़ी के सर्वांगीण विकास के लिये शासन स्तर पर प्रयास किये जायेंगे। यहाँ सैनिक स्कूल की स्थापना के भी प्रयास करेंगे। क्षेत्रीय सांसद गजेन्द्र पटेल, विनायक राव देशपांडे और बलिराम पटेल ने भी संबोधित किया।

Related Articles

Back to top button