रायपुर: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर के द्वारा आयोजित पी.ई.टी. प्रवेश परीक्षा 22 मई को प्रथम पाली सुबह 9 बजे से 12.15 बजे तक तथा द्वितीय पाली पी.पी.एच.टी. प्रवेश परीक्षा दोपहर 2 से 5.15 बजे तक परीक्षा केन्द्रों में संचालित किया जायेगा। कलेक्टर ने परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन हेतु मुकेश कुमार कोठारी, डिप्टी कलेक्टर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।